लखनऊ: कोरोना की वैक्सीन को अनुमति मिलने के बाद वैक्सीन अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके इसको लेकर राजधानी लखनऊ में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सीएमओ संजय भटनागर ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ में वैक्सिंग स्टोर सेंटर का निर्माण किया गया है. जहां पर 880 लीटर वैक्सीन को स्टोर किया जा सकता है. वैक्सीन स्टोर सेंटर की क्षमता को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं.
लखनऊ पहुंचे 4 आईएलआर, 12 की आवश्यकता
राजधानी लखनऊ में कोविड वैक्सीन को प्रभावी तरीके से लगाया जा सके, इसको लेकर 4 आईएलआर लाइन रेफ्रिजरेटर राजधानी लखनऊ पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी राजधानी लखनऊ को 8 और आईएलआर की आवश्यकता है जो जल्द ही राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. 1 आईएलआर में 220 लीटर तक की वैक्सीन को सुरक्षित स्टोर किया जा सकता है. इस हिसाब से वर्तमान में 880 लीटर वैक्सीन को राजधानी लखनऊ में सुरक्षित स्टोर किया जा सकता है.
कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
कोविड-19 वैक्सीन कोल्ड चेन को बनाए रखने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बीते दिनों राजधानी लखनऊ पहुंची केंद्र सरकार की एक टीम ने कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया था. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारी अब दूसरे कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं. कोविड-19 वैक्सीन को खराब होने से बचाने के लिए आवश्यक है कि उसकी कोल्ड चेन को बरकरार रखा जाए. उसके लिए आईएलआर व डीप फ्रिज की आवश्यकता होती है. डीप फ्रीज व आईएलआर की मदद से कोविड-19 स्टोरेज सेंटर बनाया जाता है. जहां पर वैक्सीन को सुरक्षित रखा जा सके.