ETV Bharat / state

उन्नावः गंगा में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, 3 को गोताखोरों ने बचाया - रेलवे पुल उन्नाव

उन्नाव जिले में स्थित गंगा नदी में नहाते समय 4 बच्चे डूब गए, जबकि 3 को गोताखोरों ने सकुशल बचा लिया है.

गंगा में डूबे बच्चे.
गंगा में डूबे बच्चे.
author img

By

Published : May 6, 2022, 7:01 PM IST

Updated : May 6, 2022, 10:24 PM IST

उन्नावः जिले के कोतवाली क्षेत्र में स्थित गंगा नदी में नहाने के दौरान 7 बच्चे डूब गए. डूबने की सूचना मिलते ही गंगा तट पर मौजूद गोताखोरों ने 3 बच्चों को बचा लिया है. वहीं, चार बच्चों के शव गोताखोरों ने बरामद कर लिए हैं. मौके पर गंगाघाट पुलिस पहुंच गई है.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: गंगा स्नान के दौरान दो श्रद्धालु डूबे, एक की मौत

कानपुर श्याम नगर नेहुरा गांव निवासी 7 दोस्त घर से ईद का त्योहार मनाने की बात कहकर निकले थे. साइकिल से घूमते हुये सभी शुक्लागंज के पुराने यातायात पुल के नीचे पहुंचे और गंगा स्नान करने लगे. नहाने के दौरान सातों डूबने लगे. यह देख गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाई और तीन को सकुशल बाहर निकाला. वहीं 4 किशोरों की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई. मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया.


कानपुर नेहुरा गांव निवासी अर्सलान अंसारी (17) अपने साथी आकिद (16), आयास (16), रेहान (17), हमजा (15), शाहिद (13) और मोहम्मद जैद (14) के साथ शुक्रवार दोपहर परिजनों को ईद का त्योहार मनाने की बात कहकर घर से साइकिल लेकर निकले थे. गर्मी को देखते हुये सभी गंगा नहाने के लिये शुक्लागंज के पुराने यातायात पुल और रेलवे पुल के बीच पहुंच गए. इसके बाद तट के किनारे साइकिल खड़ी कर कपड़े उतारकर गंगा में छलांग लगा दी. काफी देर तक सभी गंगा में छपकछई करते रहे. इस दौरान अर्सलान गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक सभी गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे.

7 बच्चों के डूबने पर तट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया. आनन-फानन में तट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाई. वहीं गंगा में नाव लेकर घूम रहे गोताखोर भी पहुंच गये. गोताखोरों ने काफी मशक्कत कर जैद, शाहिद और हमजा को किसी तरह सकुशल बाहर निकल लिया. वहीं अर्सलान, आकिद, अयास और रेहान गहरे पानी में चले गये. जिससे उन्हें ढूंढने के लिये गोताखोरों ने काफी मशक्कत की. शाम करीब सवा पांच बजे गोताखोरों ने अर्सलान और आकिद का शव गंगा से बाहर निकाला. जिसके बाद छह बजे आयास व रेहान का शव बाहर निकाला. चारों बच्चों के शव देख उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

घटना की जानकारी पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लिये और जांच पड़ताल कर रही है. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, गंगाघाट कोतवाली राकेश कुमार गुप्ता भी फोर्स के साथ पहुंच गये इस बारे में अपर एसपी शशि शेखर ने कहा की कानपुर नगर के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. चारों शव को कानपुर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. यहा क्षेत्र कानपुर नगर में आता है हम मानवीय दृस्टि से उनकी मदद कर रहे हैं.

उन्नावः जिले के कोतवाली क्षेत्र में स्थित गंगा नदी में नहाने के दौरान 7 बच्चे डूब गए. डूबने की सूचना मिलते ही गंगा तट पर मौजूद गोताखोरों ने 3 बच्चों को बचा लिया है. वहीं, चार बच्चों के शव गोताखोरों ने बरामद कर लिए हैं. मौके पर गंगाघाट पुलिस पहुंच गई है.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: गंगा स्नान के दौरान दो श्रद्धालु डूबे, एक की मौत

कानपुर श्याम नगर नेहुरा गांव निवासी 7 दोस्त घर से ईद का त्योहार मनाने की बात कहकर निकले थे. साइकिल से घूमते हुये सभी शुक्लागंज के पुराने यातायात पुल के नीचे पहुंचे और गंगा स्नान करने लगे. नहाने के दौरान सातों डूबने लगे. यह देख गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाई और तीन को सकुशल बाहर निकाला. वहीं 4 किशोरों की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई. मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया.


कानपुर नेहुरा गांव निवासी अर्सलान अंसारी (17) अपने साथी आकिद (16), आयास (16), रेहान (17), हमजा (15), शाहिद (13) और मोहम्मद जैद (14) के साथ शुक्रवार दोपहर परिजनों को ईद का त्योहार मनाने की बात कहकर घर से साइकिल लेकर निकले थे. गर्मी को देखते हुये सभी गंगा नहाने के लिये शुक्लागंज के पुराने यातायात पुल और रेलवे पुल के बीच पहुंच गए. इसके बाद तट के किनारे साइकिल खड़ी कर कपड़े उतारकर गंगा में छलांग लगा दी. काफी देर तक सभी गंगा में छपकछई करते रहे. इस दौरान अर्सलान गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक सभी गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे.

7 बच्चों के डूबने पर तट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया. आनन-फानन में तट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाई. वहीं गंगा में नाव लेकर घूम रहे गोताखोर भी पहुंच गये. गोताखोरों ने काफी मशक्कत कर जैद, शाहिद और हमजा को किसी तरह सकुशल बाहर निकल लिया. वहीं अर्सलान, आकिद, अयास और रेहान गहरे पानी में चले गये. जिससे उन्हें ढूंढने के लिये गोताखोरों ने काफी मशक्कत की. शाम करीब सवा पांच बजे गोताखोरों ने अर्सलान और आकिद का शव गंगा से बाहर निकाला. जिसके बाद छह बजे आयास व रेहान का शव बाहर निकाला. चारों बच्चों के शव देख उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

घटना की जानकारी पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लिये और जांच पड़ताल कर रही है. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, गंगाघाट कोतवाली राकेश कुमार गुप्ता भी फोर्स के साथ पहुंच गये इस बारे में अपर एसपी शशि शेखर ने कहा की कानपुर नगर के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. चारों शव को कानपुर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. यहा क्षेत्र कानपुर नगर में आता है हम मानवीय दृस्टि से उनकी मदद कर रहे हैं.

Last Updated : May 6, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.