लखनऊ: उत्तर प्रदेश डाक विभाग समय पर लोगों की चिट्ठी पत्री तो उनके पास पहुंचाता ही है, अब कुश्ती लड़ाने का बीड़ा भी डाक विभाग ने उठा लिया है. मंगलवार से 11 टीमों के साथ कुश्ती का दंगल शुरू होगा. डाक विभाग ने "डाकिया डाक लाया" से लेकर "डाकिया बैंक लाया" तक का सफर तय किया है और अब कुश्ती के साथ भी डाक विभाग चमकने को तैयार है. डाक विभाग के प्रेस और पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन व वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 10 से 12 अक्टूबर तक 35 वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता (All India Postal Wrestling Competition in Lucknow) का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण में किया जाएगा.
डाक विभाग करा रहा कुश्ती प्रतियोगिता: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस अवसर पर डाक चौपाल, डाक मेलों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों को डाक सेवाओं से जोड़ने के साथ-साथ राजस्व पर भी जोर होगा. डाक सेवाओं में हो रहे नए परिवर्तनों से स्कूली बच्चों को जोड़ने के लिए डाकघरों का विजिट भी कराया जाएगा. 'डाकिया डाक लाया' से 'डाकिया बैंक लाया' तक के सफर में डाक सेवाओं ने तमाम नए आयाम रचे हैं.
चीफ पोस्टमास्टर जनरल करेंगे पुरस्कार वितरण: पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने यह भी बताया कि 35वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल व उत्तर प्रदेश पोस्टल स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बी.सेल्वकुमार करेंगे. 11 अक्टूबर की शाम एक सांस्कृतिक संध्या और 12 अक्टूबर की शाम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा. (Up Sports News)