लखनऊ: राजधानी में लगातार अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जहां रोजाना सरकारी जमीने खाली कराई जा रही हैं. बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों पर बुलडोजर और जेसीबी मशीनों से कार्रवाई की जा रही है. वहीं बुधवार को गोमतीनगर स्टेशन के आस-पास अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान सुरक्षा बल के रहते सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए. अवैध कब्जा हटाने पर अधिकारियों को विरोध भी झेलना पड़ा. कब्जा करने वाले लोगों को काफी समय से नोटिस भी दी जा रही थी. मौके पर कार्रवाई के समय कई आलाधिकारी मौजूद रहे.
काफी समय से थे अवैध कब्जे
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय यात्री सुविधा वाला स्टेशन बनाया जा रहा है. इसी दिशा में बुधवार को गोमतीनगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पीछे उत्तर दिशा की ओर और द्वितीय प्रवेश द्वार के आस-पास रेलवे की भूमि पर अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जे को हटाने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया.
नोटिस के बावजूद नहीं हटाया
रेलवे प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को चिन्हित करके अवैध कब्जा करने वालों को कई बार नोटिस देने की कार्रवाई की गयी. इसके बावजूद बाहरी लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण नही हटाया गया. आखिरकार रेलवे प्रशासन ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ और जिला प्रशासन व जिला पुलिस के समन्वय एवं सहभागिता से अनाधिकृत रूप से बनाई गयी लगभग 350 झुग्गी झोपड़ियों को हटाने की कार्यवाही शन्तिपूर्ण ढंग से की गई. इस दौरान सहायक मंडल इंजीनियर ब्रह्मानंद, सहायक सुरक्षा आयुक्त सुधांशु कुमार वर्मन समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.