ETV Bharat / state

यूपी के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का मौका, ऐसे करें आवेदन - लखनऊ समाचार

यूपी में डेढ़ माह पहले नौ नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया गया था. इनमें नए विभाग खुल गए हैं. साथ ही डॉक्टरों की भर्ती भी हो गई है. इन मेडिकल कॉलेजों में आउट सोर्स के जरिए कर्मियों की भर्ती की हरी झंडी दे दी गई. इसका विज्ञापन जारी कर दिया गया है. अब इसमें तीन हजार से अधिक लोगों को नौकरी के अवसर मिलेंगे.

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का मौका
स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का मौका
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 4:23 PM IST

लखनऊ: यूपी में नौ नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं. इन मेडिकल कॉलेजों में एकेडमिक ब्लॉक और नया कैम्पस बनाया गया है. हॉस्पिटल ब्लॉक के लिए पहले से संचालित जिला अस्पताल को अपग्रेड किया गया है. केंद्र सरकार की सहायता से बने इन मेडिकल कॉलेज में 300 से लेकर 350 बेड की क्षमता है. ऐसे में चिकित्सा शिक्षा विभाग में 2970 बेड बढ़ गए हैं. यहां एमबीबीएस के छात्रों की पढ़ाई व मरीज़ों के इलाज के लिए डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई. वहीं नर्सिंग, टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय समेत अन्य पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकल गया है.आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर तय की गई है.

सेवायोजन पोर्टल पर होगा आवेदन, अभ्यर्थियों को दिक्कत
मेडिकल कॉलेजों में कर्मियों की भर्ती सेवायोजन के जरिये होगी. इसके लिए सेवायोजन में पंजीकरण होना अनिवार्य है. वहीं विभाग की वेबसाइट www.sewayojan.up.nic.in हैंग चल रही है. इस पर आवेदन नहीं खुल रहे हैं. चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर निदेशक प्रशासन आर के सिंह के मुताबिक, नौ मेडिकल कॉलेज के लिए पांच मैन पावर कंपनियों का चयन किया गया. वेबसाइट में आ रहीं दिक्कतों को दूर करने के लिए अपर मुख्य सचिव श्रम विभाग को पत्र लिखा गया है.

इन पदों पर होगी भर्ती
नर्सिंग सर्विस, लैब टेक्नीशियन, एनस्थीसिया टेक्निशियन, रेडिएशन साइंस टेक्निशियन,, रेडियोलॉजी टेक्निशियन, मेडिकल सोशल वर्कर, फिजियोथैरेपिस्ट, मल्टीपरपज वर्कर (जनरल), मल्टीपरपज वर्कर (हेल्थ वार्ड ब्वॉय) ट्रांसपोर्ट ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट, मिनिस्टीरियल एंड सेक्रेटीरियल असिस्टेंट पद पर भर्ती होगी. हर कॉलेज के 375 पद तय किए गए हैं. ऐसे में कुल 3,375 कर्मी भर्ती किए जाएंगे.

इन जिलों में नए कॉलेज
प्रदेश में नौ सरकारी मेडिकल कॉलेज इस वर्ष खुल गए हैं. यह कॉलेज एटा, हरदोई, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गाजीपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, जौनपुर व मिर्जापुर में हैं. इनमें एमबीबीएस की 900 सीटें भी बढ़ गई हैं. प्रत्येक कॉलेज में 100-100 एमबीबीएस सीटें होंगी.

मेडिकल कॉलेज में यह खुले ये विभाग
जनरल सर्जरी, ट्यूबरक्लोसिस एंड रेस्परेटरी, ऑब्स एंड गाइनी, स्टैटिक एंड डेंटिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, कम्युनिटी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, साइकियाट्री, आर्थोपेडिक, ईएनटी, आप्थाल्मोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी.

केजीएमयू में 272 पदों पर रेजीडेंट डॉक्टरों की भर्ती शुरू
केजीएमयू में रेजिडेंट डॉक्टर की भर्ती शुरू हो गई है. संस्थान प्रशासन ने 272 पदों पर भर्ती की हरी झंडी दी है. यह भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगी.

इसे भी पढ़ें- UP NHM Recruitment: B.Sc नर्सिंग वालों के लिए यूपी में सरकारी नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन

लखनऊ: यूपी में नौ नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं. इन मेडिकल कॉलेजों में एकेडमिक ब्लॉक और नया कैम्पस बनाया गया है. हॉस्पिटल ब्लॉक के लिए पहले से संचालित जिला अस्पताल को अपग्रेड किया गया है. केंद्र सरकार की सहायता से बने इन मेडिकल कॉलेज में 300 से लेकर 350 बेड की क्षमता है. ऐसे में चिकित्सा शिक्षा विभाग में 2970 बेड बढ़ गए हैं. यहां एमबीबीएस के छात्रों की पढ़ाई व मरीज़ों के इलाज के लिए डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई. वहीं नर्सिंग, टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय समेत अन्य पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकल गया है.आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर तय की गई है.

सेवायोजन पोर्टल पर होगा आवेदन, अभ्यर्थियों को दिक्कत
मेडिकल कॉलेजों में कर्मियों की भर्ती सेवायोजन के जरिये होगी. इसके लिए सेवायोजन में पंजीकरण होना अनिवार्य है. वहीं विभाग की वेबसाइट www.sewayojan.up.nic.in हैंग चल रही है. इस पर आवेदन नहीं खुल रहे हैं. चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर निदेशक प्रशासन आर के सिंह के मुताबिक, नौ मेडिकल कॉलेज के लिए पांच मैन पावर कंपनियों का चयन किया गया. वेबसाइट में आ रहीं दिक्कतों को दूर करने के लिए अपर मुख्य सचिव श्रम विभाग को पत्र लिखा गया है.

इन पदों पर होगी भर्ती
नर्सिंग सर्विस, लैब टेक्नीशियन, एनस्थीसिया टेक्निशियन, रेडिएशन साइंस टेक्निशियन,, रेडियोलॉजी टेक्निशियन, मेडिकल सोशल वर्कर, फिजियोथैरेपिस्ट, मल्टीपरपज वर्कर (जनरल), मल्टीपरपज वर्कर (हेल्थ वार्ड ब्वॉय) ट्रांसपोर्ट ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट, मिनिस्टीरियल एंड सेक्रेटीरियल असिस्टेंट पद पर भर्ती होगी. हर कॉलेज के 375 पद तय किए गए हैं. ऐसे में कुल 3,375 कर्मी भर्ती किए जाएंगे.

इन जिलों में नए कॉलेज
प्रदेश में नौ सरकारी मेडिकल कॉलेज इस वर्ष खुल गए हैं. यह कॉलेज एटा, हरदोई, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गाजीपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, जौनपुर व मिर्जापुर में हैं. इनमें एमबीबीएस की 900 सीटें भी बढ़ गई हैं. प्रत्येक कॉलेज में 100-100 एमबीबीएस सीटें होंगी.

मेडिकल कॉलेज में यह खुले ये विभाग
जनरल सर्जरी, ट्यूबरक्लोसिस एंड रेस्परेटरी, ऑब्स एंड गाइनी, स्टैटिक एंड डेंटिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, कम्युनिटी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, साइकियाट्री, आर्थोपेडिक, ईएनटी, आप्थाल्मोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी.

केजीएमयू में 272 पदों पर रेजीडेंट डॉक्टरों की भर्ती शुरू
केजीएमयू में रेजिडेंट डॉक्टर की भर्ती शुरू हो गई है. संस्थान प्रशासन ने 272 पदों पर भर्ती की हरी झंडी दी है. यह भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगी.

इसे भी पढ़ें- UP NHM Recruitment: B.Sc नर्सिंग वालों के लिए यूपी में सरकारी नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.