ETV Bharat / state

यूपी में मिले कोरोना के 319 नए संक्रमित, एक्टिव केस 1192 - यूपी में कोरोना की ताजी खबर

यूपी में कोरोना के 319 नए संक्रमित मिले हैं. एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1192 हो गई है.

Etv bharat
यूपी में मिले कोरोना के 319 नए संक्रमित, एक्टिव केस 1192
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 8:59 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में दोगुनी तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. रविवार को प्रदेश में कोविड के आंकड़े 300 के पार हो गए. स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी कोविड अपडेट के अनुसार रविवार को प्रदेश भर में बीते 24 घंटे में 319 मरीज कोविड संक्रमित मिले. वहीं, 151 मरीज कोविड से रिकवर हुए है. वही, प्रदेश भर में सक्रिय केसों की संख्या दोगुनी तेजी से बढ़ी है. रविवार को सक्रिय केसों की संख्या 1192 पहुंच गई. बता दें कि यूपी के गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 62 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ में 66 और गाजियाबाद में 48 संक्रमित मिले हैं. वाराणसी में 7 और मेरठ में चार कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, प्रयागराज में आठ, ललितपुर में तीन और बाराबंकी में पांच संक्रमित मरीज मिले हैं.

लखनऊ में रविवार को 66 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या 222 पर पहुंच गई है. शहर के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इनमें सरोजिनी नगर, आलमबाग, एनके रोड, सिल्वर जुबली, टूडियागंज, चिनहट, गुडंबा, इंदिरानगर, अलीगंज, माल, रेड क्रॉस और ऐशबाग जैसे इलाके शामिल हैं.

कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ विभाग की ओर से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. इसके अलावा वृद्ध एवं बच्चों को भीड़-भाड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचें. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने की अपील की जा रही है.

लखनऊ के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोई भी संक्रमित अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है ताकि वायरस के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके. अभी तक किसी भी नए वैरिएंट का पता नहीं चला है. सीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों को कोविड के लक्षण वाले अधिक से अधिक मरीजों की जांच कराने के कहा गया है ताकि समय पर संक्रमण की पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमितों को भर्ती करने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं.

लखनऊ : प्रदेश में दोगुनी तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. रविवार को प्रदेश में कोविड के आंकड़े 300 के पार हो गए. स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी कोविड अपडेट के अनुसार रविवार को प्रदेश भर में बीते 24 घंटे में 319 मरीज कोविड संक्रमित मिले. वहीं, 151 मरीज कोविड से रिकवर हुए है. वही, प्रदेश भर में सक्रिय केसों की संख्या दोगुनी तेजी से बढ़ी है. रविवार को सक्रिय केसों की संख्या 1192 पहुंच गई. बता दें कि यूपी के गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 62 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ में 66 और गाजियाबाद में 48 संक्रमित मिले हैं. वाराणसी में 7 और मेरठ में चार कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, प्रयागराज में आठ, ललितपुर में तीन और बाराबंकी में पांच संक्रमित मरीज मिले हैं.

लखनऊ में रविवार को 66 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या 222 पर पहुंच गई है. शहर के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इनमें सरोजिनी नगर, आलमबाग, एनके रोड, सिल्वर जुबली, टूडियागंज, चिनहट, गुडंबा, इंदिरानगर, अलीगंज, माल, रेड क्रॉस और ऐशबाग जैसे इलाके शामिल हैं.

कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ विभाग की ओर से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. इसके अलावा वृद्ध एवं बच्चों को भीड़-भाड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचें. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने की अपील की जा रही है.

लखनऊ के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोई भी संक्रमित अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है ताकि वायरस के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके. अभी तक किसी भी नए वैरिएंट का पता नहीं चला है. सीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों को कोविड के लक्षण वाले अधिक से अधिक मरीजों की जांच कराने के कहा गया है ताकि समय पर संक्रमण की पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमितों को भर्ती करने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी में निकाय चुनाव 2023 का ऐलान, 4 और 11 मई को मतदान, 13 मई को होगी मतगणना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.