ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 312 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू ने शनिवार को प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 312 लोग आज संक्रमित पाए गए हैं.

प्रदेश भर से 312 नए मिले मरीज.
प्रदेश भर से 312 नए मिले मरीज.
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 11:05 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना रोकथाम के लिए शासन तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रहा है. गुरुवार को केजीएमयू की तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट जारी की गई. रिपोर्ट के अनुसार 312 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

लखनऊ स्थित केजीएमयू ने 4,849 कोरोना सैंपल्स की जांच की, जिनमें 312 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. यह भी मरीज अपने मूल जनपद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.

जिले का नामसंक्रमितों की संख्या (एक दिन में)
लखनऊ150
गोरखपुर02
संभल20
शाहजहांपुर19
हरदोई20
कन्नौज32
अमेठी01
सीतापुर02
महोबा01
बाराबंकी47
मुरादाबाद15
उन्नाव03

लखनऊ, गोरखपुर, संभल, शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज, अमेठी, सीतापुर, महोबा, उन्नाव, बाराबंकी और मुरादाबाद में कंटेनमेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को वहीं के लेवल-1, कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है.

प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 22,023 हो चुकी है. वहीं 37,712 मरीज अब तक स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. साथ ही 1,348 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.

लखनऊ: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना रोकथाम के लिए शासन तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रहा है. गुरुवार को केजीएमयू की तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट जारी की गई. रिपोर्ट के अनुसार 312 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

लखनऊ स्थित केजीएमयू ने 4,849 कोरोना सैंपल्स की जांच की, जिनमें 312 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. यह भी मरीज अपने मूल जनपद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.

जिले का नामसंक्रमितों की संख्या (एक दिन में)
लखनऊ150
गोरखपुर02
संभल20
शाहजहांपुर19
हरदोई20
कन्नौज32
अमेठी01
सीतापुर02
महोबा01
बाराबंकी47
मुरादाबाद15
उन्नाव03

लखनऊ, गोरखपुर, संभल, शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज, अमेठी, सीतापुर, महोबा, उन्नाव, बाराबंकी और मुरादाबाद में कंटेनमेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को वहीं के लेवल-1, कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है.

प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 22,023 हो चुकी है. वहीं 37,712 मरीज अब तक स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. साथ ही 1,348 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.