लखनऊ: राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर बी में हुई दवा व्यापारी दिनेश कुमार अग्रवाल के घर डकैती मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस इस मामले में लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही थी. मामले में 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई थी. पूछताछ में ड्यूटी पर तैनात गार्ड भी शामिल था. इस खुलासे के लिए पुलिस ने एक टीम को सीतापुर भी रवाना किया था, जिनको गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है.
गार्ड को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम
बुधवार की देर शाम सिन्थों फार्मा के मालिक दिनेश कुमार अग्रवाल के घर पर बदमाशों ने उस वक्त डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, जब पूरा परिवार घर से कुछ ही दूरी पर अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे. इसी दौरान बदमाशों ने असलहे की नोंक पर घर पर तैनात गार्ड राकेश कुमार को बंधक बनाकर पहले उसकी पिटाई की, उसके बाद उसको बाथरूम में बंद कर लगभग आधा घंटे तक घर के अंदर मौजूद रहे. इसके बाद बदमाशों ने घर के अंदर रखी हुई 9 लाख रुपये की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ेंः-लाल टोपी ने जब-जब साइकिल चलाई , राजनीति में आया बदलावः अखिलेश
बदमाशों से की जा रही पूछताछ
इस मामले पर पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना में लगभग 5 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई है, जिसमें ड्यूटी पर तैनात गार्ड भी शामिल था, क्योंकि उसकी भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी. सूत्र कहते हैं अलीगंज में हुई डकैती मामले पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हो गई है. उनसे अभी इस मामले पर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर ही घर से उड़ाई हुई 9 लाख रुपये की नकदी कहां रखी गई है उसकी जानकारी हासिल होगी. पुलिस सूत्रों का कहना है अभी इन बदमाशों से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों की तलाश भी की जाएगी. वहीं पुलिस ने अभी गिरफ्तार बदमाशों के नाम का खुलासा नहीं किया है.