लखनऊः चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 13 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद किया है. बैंकॉक से लखनऊ आने वाली फ्लाइट से आए लोगों की कस्टम विभाग तलाशी ले रही थी, उसी दौरान जयप्रकाश यदुवंशी और प्रवीण कुमार यादव के पास से 290 ग्राम सोना बरामद हुआ. यह दोनों सोने को बटन की आकार में ढालकर जींस की पैंट में छुपा कर ला रहे थे. पकड़े गए सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत लगभग 13 लाख बताई जा रही है.
बैंकॉक से आए थे लखनऊ
जयप्रकाश यदुवंशी और प्रवीण कुमार यादव उड़ान संख्या WE-333 से रविवार को बैंकॉक से लखनऊ आए थे. राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचने पर इनकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान दोनों के पास से 290 ग्राम सोना बरामद हुआ.
ऑपरेशन में ये लोग रहे शामिल
इस पूरे ऑपरेशन में डिप्टी कमिश्नर मिस निहारिका लाखा के साथ सुपरिटेंडेंट श्याम मनोहर, ए पी सिंह, इंस्पेक्टर अमित बोस, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, अनूप कुमार वर्मा, पीके सिंह और एल. पी. सिंह शामिल रहे.
यह भी पढ़ेंः-लखनऊ : सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी आपस में भिड़े