लखनऊ : 10 आईएएस और 9 आईपीएस अफसरों के साथ ही पुलिस विभाग ने 29 पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. इनमें रजनी एडिशनल एसपी क्राइम अलीगढ़ बनाया गया है. इसी तरह शैलेंद्र कुमार सिंह को एडिशनल एसपी ग्रामीण जौनपुर, रविशंकर निम को एडिशनल एसपी ट्रैफिक गोरखपुर, पूर्णेन्दु सिंह को एडिशनल एसपी उत्तरी बाराबंकी, शैलेंद्र लाल को एडिशनल एसपी आजमगढ़ बनाया गया है.
डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह को एडिशनल एसपी पूर्वी प्रयागराज, इंदु प्रभा सिंह को एडिशनल एसपी क्राइम प्रयागराज, विजय त्रिपाठी को एडिशनल एसपी बलिया, राजेश कुमार भारतीय को एडिशनल एसपी भदोही, केशव चंद्र गोस्वामी को एडिशनल एसपी श्रावस्ती, कुलदीप सिंह को एडिशनल एसपी ट्रैफिक मुजफ्फरनगर, नम्रता श्रीवास्तव को एडिशनल एसपी बलरामपुर, अतुल सोनकर को एडिशनल एसपी ग्रामीण अयोध्या, अजय कुमार तृतीय को एडिशनल एसपी प्रोटोकॉल प्रयागराज, आलोक सिंह को एडिशनल एसपी एटीएस लखनऊ बनाया गया है.
ओमकार यादव को एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस प्रयागराज, हरि गोविंद को एडिशनल एसपी क्राइम मथुरा, सुधाकर यादव को डिप्टी कमांडेंट 12वीं पीएसी फतेहपुर, वंशराज सिंह यादव को डिप्टी कमांडेंट 9वीं पीएसी मुरादाबाद, लाल साहब यादव बने डिप्टी कमांडेंट 44वीं पीएसी मेरठ, देवेंद्र भूषण को डिप्टी कमांडेंट 39वीं पीएसी मिर्जापुर, राधेश्याम राय को स्टाफ ऑफिसर एडीजी वाराणसी जोन, जोगेंद्र लाल को डिप्टी कमांडेंट 11वीं पीएसी सीतापुर के पद नई पोस्टिंग दी गई है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 10 IAS और 9 IPS अफसरों के ट्रांसफर
रविंद्र कुमार वर्मा को एडिशनल एसपी पीएसी मुख्यालय लखनऊ, संजय यादव को एडिशनल एसपी सीतापुर, आशुतोष मिश्रा को डिप्टी कमांडेंट 38वीं पीएसी अलीगढ़, बलरामचारी दुबे को डिप्टी कमांडेंट द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर, अनुराग सिंह बने डिप्टी कमांडेंट 28वीं पीएसी इटावा, अरविंद मिश्रा डिप्टी कमांडेंट 43वीं पीएसी एटा के पद नई तैनाती दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप