लखनऊ: अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ.नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में एमएसएमई का बड़ा योगदान है. राज्य में एमएसएमई के माध्यम से 27 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है.
24 जनवरी से प्रदेश में होगा उद्यमी सम्मेलन
यूपी दिवस के अवसर पर 24 जनवरी से पूरे प्रदेश में उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसके माध्यम से लोगों को उद्यम स्थापना के लिए ऋण और पारंपरिक कारीगरों को बढ़ावा देने हेतु उन्नत किस्म के टूलकिट का वितरण किया जाएगा. इससे बड़ी संख्या में नये रोजगार का सृजन होंगे.
डाॅ. सहगल ने दिया ये निर्देश
डाॅ. सहगल ने निर्यात भवन में वर्चुअल माध्यम से एमएसएमई विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक जनपद में आयोजित होने वाले उद्यमी सम्मेलन में जिले के प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से स्वीकृत ऋण पत्रों और टूल-किटों का वितरण सुनिश्चित किया जाए. बैकों में ऋण स्वीकृत हेतु भेजे गये आवेदन पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारित कराया जाए. जिससे सम्मेलन के दौरान ही ऋण स्वीकृत पत्रों का वितरण हो सके.
भारत सरकार को भेजे गए 20 क्लस्टर के प्रस्ताव
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि क्लस्टर योजना के तहत 20 क्लस्टर के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे गए हैं. प्रत्येक जनपद में ओडीओपी एवं अन्य योजनाओं के तहत कम से कम एक क्लस्टर स्थापित कराये जाने का लक्ष्य है. उन्होंने निर्देश दिए कि जिन जनपदों से अभी तक क्लस्टर के प्रस्ताव नहीं प्राप्त हुए हैं. उनसे प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि एमएसएमई पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित होना चाहिए.