लखनऊ: प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां और तेजी से संचालित हों, इसके लिए बैंकों के माध्यम से केंद्र सरकार के घोषित आत्मनिर्भर पैकेज के अंतर्गत नई और पुरानी इकाइयों में ऋण देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक गतिविधियों को और बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में 4.35 लाख पुरानी इकाइयों को 10 हजार 715 करोड़ रुपये और 5.38 नई इकाइयों को 15 हजार 338 करोड़ रुपये का ऋण लॉकडाउन के बाद से वितरित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऋण वितरण से लगभग 20 लाख नए रोजगार प्रदेश में सृजित हुए हैं. प्रदेश में पिछले चार महीनों में लगभग 26 हजार करोड़ के ऋण विभिन्न संस्थाओं को एमएसएमई से वितरित किए गए हैं.
30 गुना हुई धान की खरीद
नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में एमएसपी के तहत स्थापित किए गए धान क्रय केंद्रों को पूरी सक्रियता से संचालित करते हुए किसानों की अधिक से अधिक उपज की खरीद किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में चार हजार धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन केंद्रों पर अब तक 31,548.70 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. पिछले वर्ष इस अवधि तक 1347.84 मीट्रिक टन धान खरीद की गई थी. प्रदेश में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष लगभग 30 गुना अधिक धान की खरीद हुई है.
कोरोना का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ऊपर
वहीं अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 90.24 प्रतिशत हो गया है. प्रदेश में बुधवार को एक दिन में कुल 1 लाख 62 हजार 473 सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक कुल 1 करोड़ 23 लाख 55 हजार 46 सैंपल की जांच की गई. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2,778 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3,736 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए. अब तक कुल 4 लाख 1 हजार 306 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में मौजूदा समय में 36 हजार 898 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें से 16 हजार 613 लोग होम आइसोलेशन में हैं.