लखनऊ : माधव सोसाइटी जानकीपुरम नहर रोड गुडियन पुरवा निवासी अजीत सिंह की मां सुशीला देवी का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कुर्सी रोड शाखा में खाता है. बीते 12 अप्रैल को अजीत सिंह अपनी मां का एटीएम लेकर गुड़म्बा स्थित एचडीएफसी एटीएम में रुपये निकालने गए थे.
अजीत सिंह के मुताबिक, उन्होंने एटीएम में दो बार 10-10 हजार रुपये निकालने के लिए एमाउंट भरा लेकिन एटीएम से पैसा नहीं निकाला. आरोप है कि तभी लाइन में उनके आगे लगे एक आदमी ने उनकी मदद करने की बात कही. इसी दौरान पीछे लगा दूसरे आदमी ने अजीत सिंह का एटीएम बदल लिया.
यह भी पढ़ें : अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं, बना दिया कोविड अस्पताल
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
अजीत सिंह बताते हैं कि जब वह घर पहुंचे तब 25 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज उनके मां के मोबाइल पर आया. इसके बाद उन्होंने बैंक में एटीएम बंद करवाने के बाद अज्ञात जालसाजों के खिलाफ गुडम्बा थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
उधर, गुडंबा इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने बताया कि शनिवार को माधव सोसाइटी जानकीपुरम नहर रोड गुडियन पुरवा निवासी महिला सुशीला देवी की ओर से एक शिकायती पत्र मिला है. इसमें कहा गया है कि मदद करने के बहाने दो युवकों ने एटीएम की मदद से खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए हैं. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.