लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों ने तेजी पकड़ी है. मंगलवार को प्रेसवार्ता में प्रदेश सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश सरकार इस संबंध में लगातार निरंतर प्रयास कर रही है. रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार नई एमएसएमई इकाइयां खोल रही है. उन्होंने ने कहा कि पुरानी इकाइयों को कार्यशील पूंजी की समस्या से निजात दिलाने के लिए बैंकों से समन्वय करके आत्मनिर्भर पैकेज में 4.37 लाख इकाइयों को 11.062 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत कर वितरित किए जा रहें हैं.
साथी ऐप और वेबसाइट किया गया शुरू
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि आत्मनिर्भर पैकेज में जो पहले से एमएसएमई इकाइयों की कार्य पूंजी और जीएसटी रिफंड आदि की समस्याओं के समाधान के लिए साथी ऐप और msmesathi. In वेबसाइट भी शुरू किया गया है.
25 लाख रोजगार का हुआ सृजन
नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित करने और युवाओं को रोजगार देने के लिए नई एमएसएमई इकाइयों के जरिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 661 लाख नई एमएसएमई इकाइयों को 19.854 करोड़ ऋण दिए गए हैं. नई एमएसएमई इकाइयों से करीब 25 लाख रोगजार सृजित किए गए हैं.
सीएम का निर्देश किसानों को न हो समस्या
सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश से निरंतर धान खरीद की समीक्षा की जा रही है. इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों के धान की खरीद समय से हो और उन्हें धान व मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य जरूर मिले. धान और मक्का की खरीद का भुगतान 72 घंटे के अंदर सुनिश्चित किया जाए. इस दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
धान की खरीद पिछले साल से डेढ़ गुना
उन्होंने बताया कि किसानों से अब तक 291.48 लाख क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है, जो पिछले साल की अपेक्षा डेढ़ गुना से भी अधिक है. वहीं मक्का की 3,85,944 क्विंटल खरीद की जा चुकी है. इसके अलावा जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत करीब दो करोड़ 16 लाख रुपये की धनराशि किसानों को उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी.