लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए गुड़ उद्योग व खांडसारी के क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर सृजित किए हैं. इसके तहत अब तक 243 लाइसेंस जारी किए गए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है.
पांच लाख गन्ना किसानों को मिलेगा फायदा
गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि खांडसारी उद्योग को सुचारू रूप से संचालित होने पर लगभग 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने बताया कि चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग सकारात्मक बदलाव व ऑनलाइन खांडसारी लाइसेंस व्यवस्था लागू करने से इस उद्योग के प्रति लोगों में रुचि बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि खांडसारी उद्योग की सभी इकाइयां शुरू हो जाने से लगभग 5 लाख गन्ना किसानों को गन्ना आपूर्ति के अवसर उपलब्ध होंगे.
आलू की फसल में करें दवा का छिड़काव
उत्तर प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डॉ. एस बी शर्मा ने आलू की फसल को झुलसा रोग व कीट से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की. उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपनी आलू की फसल में अभी तक फफूंद नाशक दवा का छिड़काव नहीं किया है वह अपनी फसल को झुलसा रोग से बचाने के लिए इस दवा का छिड़काव करें.
औद्योगिक खेती करने वाले किसानों का होगा सम्मान
प्रदेश सरकार बुधवार को चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी. इस अवसर पर परंपरागत खेती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले किसानों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सम्मानित भी करेंगे.
बताते चलें कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि लगातार किसानों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया जा रहा है. जिससे किसानों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े.