ETV Bharat / state

दीपावली पर गुल हो बिजली तो इन नंबरों पर करें फोन, मिलेगी सहायता - 24 घंटे विद्युत आपूर्ति

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (UP Energy Minister Arvind Kumar Sharma) ने कहा कि प्रकाश पर्व दीपावली के मौके पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए पावर काॅरपोरेशन और सहयोगी वितरण डिस्कॉम ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. किसी भी कीमत पर बिजली कटौती नहीं होने दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 7:41 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (UP Energy Minister Arvind Kumar Sharma) ने कहा कि प्रकाश पर्व दीपावली के मौके पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए पावर काॅरपोरेशन और सहयोगी वितरण डिस्कॉम ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. किसी भी कीमत पर बिजली कटौती नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पावर काॅरपोरेशन स्तर पर पूर्व अनुमानित विद्युत मांग के अनुरूप विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित की गई है साथ ही उपभोक्ताओं के विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए सभी वितरण निगमों में 24 घंटे कंट्रोल रूम क्रियाशील किया गया है. यहां पर उपभोक्ता अपनी बिजली समस्या की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. काॅरपोरेशन मुख्यालय पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां वरिष्ठ अधिकारी विद्युत आपूर्ति की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे.

उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियंता समेत विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतें साथ ही कटौती मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित करें. स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में ठीक कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए. सभी वितरण ट्रांसफार्मरों का मेंटेनेंस और ट्रांसफार्मर में तेल की स्थिति, लोड बैलेंसर उचित हो और अर्थिंग की जांच करा ली जाए. ब्रेकडाउन होने की दशा में बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंग की व्यवस्था की जाए. वितरण के अधिकारी और कर्मचारी हरहाल में उपभोक्ता का फोन रिसीव करें.

यह भी पढ़ें : ई व्हीकल बढ़ने से नहीं बढ़ेगा बिजली का खर्च, सौर ऊर्जा से चलेंगे चार्जिंग सेंटर, ऊर्जा मंत्री ने की घोषणा

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं. उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन मुख्यालय के कंट्रोल रूम का नंबर 0522 :288737, 0522: 2288738, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी का नंबर 0542: 230050542, 0542: 2300106, 0542: 2300107, 0542: 2300108, 0542: 2300136, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ का नंबर 0522: 4341912, 052: 4340440 विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा का नंबर 9412719627, 056 2600718, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ 94 12749213, 0121: 2664994, 01214058810, 01214058810, 01214051340, 01214051 082, 01214054472, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड केस्को 8189045 259.

यह भी पढ़ें : कनिष्ठ सहायक के 62 पदों के लिए 19 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (UP Energy Minister Arvind Kumar Sharma) ने कहा कि प्रकाश पर्व दीपावली के मौके पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए पावर काॅरपोरेशन और सहयोगी वितरण डिस्कॉम ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. किसी भी कीमत पर बिजली कटौती नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पावर काॅरपोरेशन स्तर पर पूर्व अनुमानित विद्युत मांग के अनुरूप विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित की गई है साथ ही उपभोक्ताओं के विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए सभी वितरण निगमों में 24 घंटे कंट्रोल रूम क्रियाशील किया गया है. यहां पर उपभोक्ता अपनी बिजली समस्या की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. काॅरपोरेशन मुख्यालय पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां वरिष्ठ अधिकारी विद्युत आपूर्ति की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे.

उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियंता समेत विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतें साथ ही कटौती मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित करें. स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में ठीक कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए. सभी वितरण ट्रांसफार्मरों का मेंटेनेंस और ट्रांसफार्मर में तेल की स्थिति, लोड बैलेंसर उचित हो और अर्थिंग की जांच करा ली जाए. ब्रेकडाउन होने की दशा में बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंग की व्यवस्था की जाए. वितरण के अधिकारी और कर्मचारी हरहाल में उपभोक्ता का फोन रिसीव करें.

यह भी पढ़ें : ई व्हीकल बढ़ने से नहीं बढ़ेगा बिजली का खर्च, सौर ऊर्जा से चलेंगे चार्जिंग सेंटर, ऊर्जा मंत्री ने की घोषणा

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं. उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन मुख्यालय के कंट्रोल रूम का नंबर 0522 :288737, 0522: 2288738, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी का नंबर 0542: 230050542, 0542: 2300106, 0542: 2300107, 0542: 2300108, 0542: 2300136, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ का नंबर 0522: 4341912, 052: 4340440 विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा का नंबर 9412719627, 056 2600718, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ 94 12749213, 0121: 2664994, 01214058810, 01214058810, 01214051340, 01214051 082, 01214054472, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड केस्को 8189045 259.

यह भी पढ़ें : कनिष्ठ सहायक के 62 पदों के लिए 19 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.