ETV Bharat / state

डिफेंस एक्सपो: 200 से ज्यादा रक्षा कम्पनियों का करार, यूपी में 23 एमओयू साइन

लखनऊ में शुक्रवार को डिफेंस एक्सपो 2020 में भारत के साथ कई देशों ने रक्षा उत्पादों के निर्माण को लेकर करार किया है. उत्तर प्रदेश सरकार के साथ यूपीडा के माध्यम से 50 हजार करोड़ के 23 एमओयू साइन हुए हैं.

etv bharat
डिफेंस एक्सपो
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 6:02 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो में 6 और 7 फरवरी को आयोजित बिजनेस कान्फ्रेंस में भारत के साथ कई देशों ने रक्षा उत्पादों के निर्माण को लेकर करार किया है. 200 से ज्यादा एमओयू साइन किए गए हैं. शुक्रवार को डिफेंस एक्सपो स्थल पर आयोजित एमओयू सेरेमनी को बंधन नाम दिया गया है.

यूपी में 23 एमओयू साइन किए गए.

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक की मौजूदगी में 71 एमओयू साइन हुए हैं. उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर के लिए यूपीडा के साथ 23 निजी संस्थाओं ने रक्षा क्षेत्र के लिए करार किया है. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एमओयू सेरेमनी को बंधन नाम देते हुए कहा कि हम इस बंधन को कभी टूटने नहीं देंगे.


बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये डिफेंस एक्सपो आयोजित हुआ. रक्षा मंत्रालय ने एमओयू को बन्धन नाम दिया है. सीएम ने कहा कि मैं रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. पिछले 2 वर्ष के दौरान हमने डिफेंस कॉरिडोर से संबंधित विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए. यूपीडा के माध्यम से आज 23 एमओयू साइन हुए हैं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर में रक्षा क्षेत्र में जो आज एमओयू हुए हैं, उनसे 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कराने में हम सफल होंगे. 50000 करोड़ के निवेश से ढाई से तीन लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले ढाई साल के कार्यकाल में ढाई हजार करोड़ का निवेश कराने में सफलता पाई है.

इसे भी पढ़ें - रक्षा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनायेगा डिफेंस एक्सपो: योगी

रक्षा मंत्री ने दी बधाई
एमओयू सेरेमनी के अवसर पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज इस समारोह में 71 एमओयू साइन हुए हैं. इसका नाम बंधन इसलिए रखा गया है क्योंकि हम किसी भी तरह से बंधन नहीं टूटने देंगे. डिफेंस एक्सपो के दौरान टोटल एग्रीमेंट की संख्या 200 से ऊपर पहुंच गई है. उड़ान स्कीम द्वारा हम छोटे-छोटे शहरों को जोड़ रहे हैं. डिफेंस प्रोडक्शन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे प्रयासों की सीरीज में एक और सराहनीय कदम है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लाइसेंसिंग पॉलिसी में बदलाव किया है और तमाम आवश्यक कदम उठाए हैं. तमाम डिफेंस पालिसी को भी स्ट्रीम लाइन किया है आगे और भी स्ट्रीम लाइन करेंगे. हमने जो भी टारगेट फिक्स किए हैं उन्हें हासिल करके रहेंगे. अब उद्योग के साथ ही रक्षा क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश का नाम भारत में और विश्व में लिया जाएगा.

यूपीडा का 23 कम्पनियों से करार
डिफेंस कॉरिडोर के लिए यूपीडा और 23 प्राइवेट इंडस्ट्रीज के बीच करार हुआ है. यह कंपनियां उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर में रक्षा उत्पादों का निर्माण रख रखाव करेंगी. हजारों करोड़ रुपए का निवेश भी यह कंपनियां इस डिफेंस एक्सपो में करेंगी. रक्षा क्षेत्र में उपकरणों का निर्माण कर उत्तर प्रदेश का नाम देश और विश्व पटल पर स्थापित करने में भी सहयोग करेंगी.


इन विदेशी कम्पनियों से हुआ करार

  • स्पेन की नवन्तिया और रूस की रूसो बोरान कंपनियों के साथ स्कॉर्पियन क्लास की P75i पनडुब्बियों के प्रोजेक्ट के लिए एमओयू साइन किए गए हैं.
  • गोवा शिपयार्ड की ओर से पांच से ज्यादा करार हुआ है.
  • पी-75i स्कॉर्पीन क्लास अटैक सबमरीन को लेकर करार हुआ है.
  • बीईएल, एलएएल आयुध निर्माण फैक्ट्री भारत डायनामिक्स लिमिटेड हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के एमओयू भी साइन हुए हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो में 6 और 7 फरवरी को आयोजित बिजनेस कान्फ्रेंस में भारत के साथ कई देशों ने रक्षा उत्पादों के निर्माण को लेकर करार किया है. 200 से ज्यादा एमओयू साइन किए गए हैं. शुक्रवार को डिफेंस एक्सपो स्थल पर आयोजित एमओयू सेरेमनी को बंधन नाम दिया गया है.

यूपी में 23 एमओयू साइन किए गए.

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक की मौजूदगी में 71 एमओयू साइन हुए हैं. उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर के लिए यूपीडा के साथ 23 निजी संस्थाओं ने रक्षा क्षेत्र के लिए करार किया है. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एमओयू सेरेमनी को बंधन नाम देते हुए कहा कि हम इस बंधन को कभी टूटने नहीं देंगे.


बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये डिफेंस एक्सपो आयोजित हुआ. रक्षा मंत्रालय ने एमओयू को बन्धन नाम दिया है. सीएम ने कहा कि मैं रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. पिछले 2 वर्ष के दौरान हमने डिफेंस कॉरिडोर से संबंधित विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए. यूपीडा के माध्यम से आज 23 एमओयू साइन हुए हैं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर में रक्षा क्षेत्र में जो आज एमओयू हुए हैं, उनसे 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कराने में हम सफल होंगे. 50000 करोड़ के निवेश से ढाई से तीन लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले ढाई साल के कार्यकाल में ढाई हजार करोड़ का निवेश कराने में सफलता पाई है.

इसे भी पढ़ें - रक्षा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनायेगा डिफेंस एक्सपो: योगी

रक्षा मंत्री ने दी बधाई
एमओयू सेरेमनी के अवसर पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज इस समारोह में 71 एमओयू साइन हुए हैं. इसका नाम बंधन इसलिए रखा गया है क्योंकि हम किसी भी तरह से बंधन नहीं टूटने देंगे. डिफेंस एक्सपो के दौरान टोटल एग्रीमेंट की संख्या 200 से ऊपर पहुंच गई है. उड़ान स्कीम द्वारा हम छोटे-छोटे शहरों को जोड़ रहे हैं. डिफेंस प्रोडक्शन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे प्रयासों की सीरीज में एक और सराहनीय कदम है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लाइसेंसिंग पॉलिसी में बदलाव किया है और तमाम आवश्यक कदम उठाए हैं. तमाम डिफेंस पालिसी को भी स्ट्रीम लाइन किया है आगे और भी स्ट्रीम लाइन करेंगे. हमने जो भी टारगेट फिक्स किए हैं उन्हें हासिल करके रहेंगे. अब उद्योग के साथ ही रक्षा क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश का नाम भारत में और विश्व में लिया जाएगा.

यूपीडा का 23 कम्पनियों से करार
डिफेंस कॉरिडोर के लिए यूपीडा और 23 प्राइवेट इंडस्ट्रीज के बीच करार हुआ है. यह कंपनियां उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर में रक्षा उत्पादों का निर्माण रख रखाव करेंगी. हजारों करोड़ रुपए का निवेश भी यह कंपनियां इस डिफेंस एक्सपो में करेंगी. रक्षा क्षेत्र में उपकरणों का निर्माण कर उत्तर प्रदेश का नाम देश और विश्व पटल पर स्थापित करने में भी सहयोग करेंगी.


इन विदेशी कम्पनियों से हुआ करार

  • स्पेन की नवन्तिया और रूस की रूसो बोरान कंपनियों के साथ स्कॉर्पियन क्लास की P75i पनडुब्बियों के प्रोजेक्ट के लिए एमओयू साइन किए गए हैं.
  • गोवा शिपयार्ड की ओर से पांच से ज्यादा करार हुआ है.
  • पी-75i स्कॉर्पीन क्लास अटैक सबमरीन को लेकर करार हुआ है.
  • बीईएल, एलएएल आयुध निर्माण फैक्ट्री भारत डायनामिक्स लिमिटेड हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के एमओयू भी साइन हुए हैं.
Intro:नोट: फीड: mou sign नाम से लाइव यू से भेजी गई है।

भारत के साथ बंधन में बंधी 200 से ज्यादा रक्षा कम्पनियां, यूपी में भी 23 एमओयू साइन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो में 6 और 7 फरवरी को आयोजित बिजनेस कान्फ्रेंस में भारत के साथ कई देशों ने रक्षा उत्पादों के निर्माण को लेकर करार किया है। 200 से ज्यादा एमओयू साइन किए गए है। शुक्रवार को डिफेंस एक्सपो स्थल पर आयोजित एमओयू सेरेमनी को बंधन नाम दिया गया है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक की मौजूदगी में 71 एमओयू साइन हुए। उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर के लिए यूपीडा के साथ 23 निजी संस्थाओं ने रक्षा क्षेत्र के लिए करार किया है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एमओयू सेरेमनी को बंधन नाम देते हुए कहा कि हम इस बंधन को कभी टूटने नहीं देंगे। रक्षा क्षेत्र में अब हमारा देश आत्मनिर्भर होगा। डिफेंस एक्सपो ने इतिहास रच दिया है।


Body:इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये डिफेंस एक्सपो आयोजित हुआ। रक्षा मंत्रालय ने एमओयू को बन्धन नाम दिया है ,मैं रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। पिछले 2 वर्ष के दौरान हमने डिफेंस कॉरिडोर से संबंधित विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए। यूपीडा के माध्यम से आज 23 एमओयू साइन हुए हैं। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर में रक्षा क्षेत्र में जो आज एमओयू हुए हैं उनसे 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश कराने में हम सफल होंगे। मैं रक्षा क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारी सरकार का हमेशा उन्हें सहयोग मिलेगा। 50000 करोड़ के निवेश से ढाई से तीन लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। हमारी सरकार ने पिछले ढाई साल के कार्यकाल में ढाई हजार करोड़ का निवेश कराने में सफलता पाई है। उत्तर प्रदेश के साथ जिन 23 लोगों ने एमओयू साइन किए हैं मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि उन्हें सरकार पूरा सहयोग करेगी। ये एमओयू भारत के रक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करेंगे। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अनुसंधान में सरकार उनकी मदद करेगी। उनके निवेश को सुरक्षित बनाने के साथ ही प्रदेश के विकास को बड़ा योगदान देने वाला डिफेंस एक्सपो साबित होगा।


एमओयू सेरेमनी के अवसर पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज इस समारोह में 71 एमओयू साइन हुए हैं। इसका नाम बंधन इसलिए रखा गया है क्योंकि हम किसी भी तरह से बंधन नहीं टूटने देंगे। डिफेंस एक्सपो के दौरान टोटल एग्रीमेंट की संख्या 200 से ऊपर पहुंच गई है। मैं कहता हूं कि यहां पर इतिहास रचा गया है। मैं इसके लिए हार्दिक बधाई देता हूं। public-private या जो भी आर्गनाइजेशन इस बंधन में बंध रहे हैं वह पूरी इमानदारी से इसे निभाएंगे और टूटने नहीं देंगे। उड़ान स्कीम द्वारा हम छोटे-छोटे शहरों को जोड़ रहे हैं। अभी डायस पर बैठकर मुख्यमंत्री मुझसे चर्चा कर रहे थे कि मैं उड़ान योजना के तहत छोटे-छोटे शहरों को एयर से जोड़ना चाहता हूं मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। डिफेंस प्रोडक्शन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे प्रयासों की सीरीज में एक और सराहनीय कदम है। हमारी सरकार ने लाइसेंसिंग पॉलिसी में बदलाव किया है और तमाम आवश्यक कदम उठाए हैं। तमाम डिफेंस पालिसी को भी स्ट्रीम लाइन किया है आगे और भी स्ट्रीम लाइन करेंगे। हमने जो भी टारगेट फिक्स किए हैं उन्हें हासिल करके रहेंगे। डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से स्टेकहोल्डर्स को जो भी सहयोग चाहिए होगा डिफेंस मिनिस्ट्री हमेशा साथ है। अब उद्योग के साथ ही रक्षा क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश का नाम भारत में और विश्व में लिया जाएगा। मैं सभी को एमओयू साइन करने के लिए बधाई देता हूं।







Conclusion:डिफेंस एक्सपो में आयोजित बंधन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई देशी- विदेशी कंपनियों के प्रमुख और प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक,  डिफेंस सेक्रेटरी अजय कुमार, मंत्री औद्योगिक एवं विकास सतीश महाना, एचएएल के चेयरमैन आर. माधवन के मौजूद रहे।




यूपीडा का 23 कम्पनियों से करार

-डिफेंस कॉरिडोर के लिए यूपीडा और 23 प्राइवेट इंडस्ट्रीज के बीच करार हुआ है। यह कंपनियां उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर में रक्षा उत्पादों का निर्माण रखरखाव करेंगी। हजारों करोड़ रुपए का निवेश भी यह कंपनियां इस डिफेंस एक्सपो में करेंगी। रक्षा क्षेत्र में उपकरणों का निर्माण कर उत्तर प्रदेश का नाम देश और विश्व पटल पर स्थापित करने में भी सहयोग करेंगी।



*इन विदेशी कम्पनियों से हुआ करार*

-स्पेन की नवन्तिया और रूस की रूसो बोरान कंपनियों के साथ स्कॉर्पियन क्लास की P75i पनडुब्बियों के प्रोजेक्ट के लिए एमओयू साइन

-गोवा शिपयार्ड की ओर से पांच से ज्यादा करार

-पी-75i स्कॉर्पीन क्लास अटैक सबमरीन को लेकर करार

-पनडुब्बियों में हाई सर्विलांस इंटेलिजेंस एंटी सबमरीन वार फेयर। इसकी खासियत है कि पानी मे बारूदी सुरंगे बिछाने की क्षमता। इस पर रडार टारपीडो सहित एंटी शिप मिसाइल भी तैनात रहती है।

-बीईएल, एलएएल आयुध निर्माण फैक्ट्री भारत डायनामिक्स लिमिटेड हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के एमओयू भी हुए साइन। 


अखिल पाण्डेय, संवाददाता, ई टीवी भारत,
09336864096


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.