लखनऊ : योगी सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. यहां 23 आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है. इससे पहले सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये थे.
![23 IAS और 2 PCS अधिकारियों का तबादला.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-ias-transfer-7200991_13022021091339_1302f_1613187819_877.jpg)
इनकी यहां हुई तैनाती
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से जारी आदेश के अनुसार डॉक्टर मन्नान अख्तर को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है. इसी तरह आशीष कुमार को उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण. शिबू गिरी को सीडीओ प्रयागराज, हर्षिता माथुर को उपाध्यक्ष बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण, मोहम्मद शफकत कमाल को विशेष सचिव समाज कल्याण, राजेंद्र प्रसाद अपर निबंधक सहकारिता, नेहा प्रकाश को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, अविनाश कृष्ण सिंह को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, पवन अग्रवाल मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा, गौरव सिंह को सीडीओ महाराजगंज, राकेश मिश्रा को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद, एसपी शाही को परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक विकास प्राधिकरण बनाया गया है.
इसी प्रकार आकांक्षा राणा को सीडीओ हरदोई, सुखलाल भारती को विशेष सचिव आयुष विभाग, अनिल ढींगरा को एमडी केस्को कानपुर नगर, मेधा रूपम को अपर आयुक्त मेरठ मंडल, एकता सिंह को सीडीओ बाराबंकी, संदीप कुमार को सीईओ बीडा, अक्षत वर्मा को सीडीओ सीतापुर, ईशा दुहन को उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण, शशांक चौधरी को सीडीओ मेरठ, रिया केजरीवाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बलरामपुर और रमाशंकर मौर्य को अपर आयुक्त उद्योग निदेशालय कानपुर के पद पर भेजा गया है.
दो पीसीएस भी इधर से उधर
इसी प्रकार पीसीएस अधिकारियों में कुमार विनीत को एमडी यूपी डेस्को और विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक, चित्रलेखा सिंह को अपर निदेशक उपाम भेजा गया है.