लखनऊ: यूपी में कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण जारी है. इस दौरान सरकार ने नारी सुरक्षा के लिए खास पहल की है. सोमवार को प्रदेश भर में 225 टीकाकरण केंद्र महिलाओं के लिए रिजर्व किए गए.
1000 बढ़े टीकाकरण के केंद्र
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक सोमवार को प्रदेश भर में 3300 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें 225 केंद्र महिलाओं के टीका लगाने के लिए आरक्षित किए गए. अभी तक प्रदेश भर में टीकाकरण केंद्र 2300 थे. वहीं लखनऊ में 96 केंद्रों पर टीका लग रहा है, इसमें सिविल अस्पताल, डफरिन व बीकेटी केंद्र महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया. इस दौरान इन बूथों पर सजावट भी की गई.
निजी अस्पताल में 250 की डोज
निजी चिकित्सालयों में पहचान पत्र लेकर अपना कोविड वैक्सीनेशन कराया जा सकता है. सरकार द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों में 250 रुपये की प्रत्येक डोज तय की गई है। वहीं सरकारी अस्पतालों में कोई भी व्यक्ति पहुंचकर अपना नि:शुल्क वैक्सीनेशन करा सकता है. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन अपना स्लाॅट बुक करा सकते हैं. केंद्र पर सीधे आने वालों की स्लाॅट की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा. प्रत्येक शहरी क्षेत्रों के अस्पताल में 60 फीसद पंजीकरण वेबसाइट के माध्यम से व 40 फीसद केंद्र जाकर पंजीकरण कराने की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में 50 फीसद पंजीकरण वेबसाइट व 50 फीसद मौके पर जाकर पंजीकरण होंगे. जिला अस्पताल व मेडिकल काॅलेजों में सोमवार से शनिवार, सीएचसी, पीएचसी पर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा. निजी चिकित्सालयों में सप्ताह के चार दिवस कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा.
20 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी वैक्सीन
यूपी बीस लाख से अधिक कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश में प्रथम राज्य बन गया है. शनिवार को इसका आंकड़ा 14,85,447 प्रथम व 52,91,142 द्वितीय कोविड वैक्सीन डोज की रही. सोमवार को लाभार्थियों की तादाद और बढ़ेगी. वैक्सीन की समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104 व राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
0.1 पर सिमटी कोरोना संक्रमण दर
कई राज्यों में जहां वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है, वहीं यूपी में संक्रमण निचले स्तर पर आ रहा है. कोरोना संक्रमण का पाॅजिटिविटी रेट 0.1 फीसद पर आ गई है. प्रदेश में अब तक 3,17,49,776 से ज्यादा सैम्पल की जांच की गई है. कोरोना से संक्रमित 119 नए मामले मिले हैं.
इसे भी पढ़ें - अतीत कभी भविष्य के बराबर नहीं होता, समाजवादी राजनीति में नई लकीर खींचती अपर्णा यादव