ETV Bharat / state

TRANSFER OFF IPS : यूपी में 22 IPS का तबादला, 11 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए

म
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 6:54 PM IST

17:13 January 12

लखनऊ : यूपी में योगी सरकार ने गुरुवार को 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें 11 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं. इसके अलावा जनसुनवाई व आईजीआरएस निस्तारण में ढिलाई करने वाले मैनपुरी, इटावा, मुजफ्फरनगर व कानपुर देहात के एसपी को हटा कर पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है. जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें संजीव सुमन को लखीमपुर खीरी से हटाकर मुजफ्फरनगर का एसएसपी बनाया गया है. गणेश प्रसाद शाहा को नोएडा कमिश्नरेट से लखीमपुर खीरी, बी. मूर्ति को कासगंज से कानपुर देहात, सौरभ दीक्षित को प्रयागराज कमिश्नरेट से कासगंज भेजा गया है.

इसके अवाला दीपक बुकर को हापुड़ से हटा कर प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट का डीसीपी बनाया गया है. अभिषेक वर्मा को नोएडा कमिश्नरेट से हापुड़, एसपी सुरक्षा संजय कुमार को एसएसपी इटावा, सत्यजीत कुमार गुप्ता को आगरा पुलिस कमिश्नरट से संतकबीरनगर, केशव कुमार को बलरामपुर का एसपी बनाया गया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस प्राची सिंह को एसपी श्रावस्ती बनाया गया है. विनोद कुमार को मैनपुरी, इराज रजा को जालौन का एसपी बनाया गया है. वहीं जालौन एसपी रवि कुमार को डीसीपी गाजियाबाद बनाया गया है.

संतकाबीर नगर एसपी रहे सोनम कुमार को हटा कर डीसीपी आगरा, राजेश कुमार सक्सेना को बलरामपुर से हटा कर पीएसी, प्रतीक्षारत हेमंत कुटियाल को एसपी सुरक्षा बनाया गया है. इसी तरह एसपी श्रावस्ती रहे अरविंद मौर्य को हटा कर एसपी यातायात निदेशालय बनाया गया है. अनिरुद्ध कुमार को एडिशनल एसपी मेरठ बनाया गया है. योगी सरकार ने जनसुनवाई व आईजीआरस के निस्तारण में ढिलाई करने वाले पुलिस कप्तानों पर भी कार्रवाई की है. इनमें मुजफ्फरनगर एसपी विनीत जायसवाल, मैनपुरी एसपी कमलेश कुमार दीक्षित, इटावा एसएसपी जय प्रकाश सिंह व कानपुर देहात सुनित को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया है.

यह भी पढ़ें : POOR CONDITION OF PRIMARY SCHOOL : प्रदेश के 30 हजार प्राथमिक स्कूलों की हालत खस्ताहाल

17:13 January 12

लखनऊ : यूपी में योगी सरकार ने गुरुवार को 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें 11 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं. इसके अलावा जनसुनवाई व आईजीआरएस निस्तारण में ढिलाई करने वाले मैनपुरी, इटावा, मुजफ्फरनगर व कानपुर देहात के एसपी को हटा कर पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है. जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें संजीव सुमन को लखीमपुर खीरी से हटाकर मुजफ्फरनगर का एसएसपी बनाया गया है. गणेश प्रसाद शाहा को नोएडा कमिश्नरेट से लखीमपुर खीरी, बी. मूर्ति को कासगंज से कानपुर देहात, सौरभ दीक्षित को प्रयागराज कमिश्नरेट से कासगंज भेजा गया है.

इसके अवाला दीपक बुकर को हापुड़ से हटा कर प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट का डीसीपी बनाया गया है. अभिषेक वर्मा को नोएडा कमिश्नरेट से हापुड़, एसपी सुरक्षा संजय कुमार को एसएसपी इटावा, सत्यजीत कुमार गुप्ता को आगरा पुलिस कमिश्नरट से संतकबीरनगर, केशव कुमार को बलरामपुर का एसपी बनाया गया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस प्राची सिंह को एसपी श्रावस्ती बनाया गया है. विनोद कुमार को मैनपुरी, इराज रजा को जालौन का एसपी बनाया गया है. वहीं जालौन एसपी रवि कुमार को डीसीपी गाजियाबाद बनाया गया है.

संतकाबीर नगर एसपी रहे सोनम कुमार को हटा कर डीसीपी आगरा, राजेश कुमार सक्सेना को बलरामपुर से हटा कर पीएसी, प्रतीक्षारत हेमंत कुटियाल को एसपी सुरक्षा बनाया गया है. इसी तरह एसपी श्रावस्ती रहे अरविंद मौर्य को हटा कर एसपी यातायात निदेशालय बनाया गया है. अनिरुद्ध कुमार को एडिशनल एसपी मेरठ बनाया गया है. योगी सरकार ने जनसुनवाई व आईजीआरस के निस्तारण में ढिलाई करने वाले पुलिस कप्तानों पर भी कार्रवाई की है. इनमें मुजफ्फरनगर एसपी विनीत जायसवाल, मैनपुरी एसपी कमलेश कुमार दीक्षित, इटावा एसएसपी जय प्रकाश सिंह व कानपुर देहात सुनित को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया है.

यह भी पढ़ें : POOR CONDITION OF PRIMARY SCHOOL : प्रदेश के 30 हजार प्राथमिक स्कूलों की हालत खस्ताहाल

Last Updated : Jan 12, 2023, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.