लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की रफ्तार धीमी हुई थी, लेकिन शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर 2000 का आंकड़ा पार गया. इसी कड़ी में शुक्रवार को सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में प्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस के 2187 मामले सामने आए हैं.
शुक्रवार को सर्वाधिक कोरोना संक्रमित नए मरीज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिले, यहां 288 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इसके अलावा गौतम बुध नगर में 184, गाजियाबाद में 185,मेरठ में 147, बरेली में 36 नए मामले सामने आए. प्रदेश भर में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 25 लोगों की मौत हुई है. यह सभी बीते कई दिनों से प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती थे.
प्रदेशभर में बीते 24 घंटे मे 2,167 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए. प्रदेश भर में कोरोना के कुल 23,132 सक्रिय केस हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण कुल 7,155 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4,63,240 कोरोना मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.