लखनऊ: राजधानी के 21 सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और यहां के कर्मचारियों को वेतन नहीं (non payment of salary teaching staff) दिया गया. इन्हें, मई, जून और जुलाई महीने का वेतन नहीं दिया गया है. वहीं, क्रिस्चियन इंटर कॉलेज (Christian Inter College) और सेंटेनियल इंटर कॉलेज शिक्षकों (Centennial Inter College Teachers) को मार्च-अप्रैल का भी वेतन नहीं मिल पाया है. इसके विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ (Secondary Teachers Association) की तरफ से बुधवार को धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की गई. संगठन के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर आरपी मिश्रा ने बताया कि बुधवार तो दोपहर 1:30 बजे अधिकारियों का घेराव किया जाएगा.
इन स्कूलों में नहीं मिला वेतन
शिक्षक नेताओं ने बताया कि लखनऊ क्रिस्चियन इंटर कॉलेज के अलावा 19 विद्यालयों का जून और जुलाई दो माह का भुगतान नहीं किया गया है. इनमें डीएवी इंटर कॉलेज, योगेश्वर ऋषिकुल इंटर कॉलेज, गांधी इंटर कॉलेज- अमावा, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज- मलिहाबाद, नेशनल इंटर कॉलेज, बप्पा श्री नारायण इंटर कॉलेज, राष्ट्रीय उघोग आश्रम -चिनहट, जन विकास इंटर कॉलेज, पपनामऊ, काशीश्वर इंटर कॉलेज, राज नारायण इंटर कॉलेज, स्वतंत्र गर्ल्स इंटर कॉलेज, यशोदा गर्ल्स इंटर कॉलेज, दयानंद कन्या इंटर कॉलेज, महिला इंटर कॉलेज, कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज, विद्यान्त इंटर कॉलेज का नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: उप राष्ट्रपति चुनाव: मायावती करेंगी NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन
आश्वासन के बाद भी परेशान
जिलाध्यक्ष त्रिवेदी ने संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी से वार्ता की. जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि शेष विद्यालयों का वेतन दिनांक 3 अगस्त 2022 को 1:00 बजे तक कर दिया जाएगा. संगठन के जिलाध्यक्ष जेडी के आश्वासन से पूर्णत संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने निर्णय लिया कि यदि आज दोपहर 1:00 बजे तक शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हुआ, तो संगठन के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं संरक्षक डॉ.आर.पी. मिश्र के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी एवं पीड़ित शिक्षक शिक्षाधिकारियों का घेराव (teacher gherao in lucknow) करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप