ETV Bharat / state

'नमामि गंगे' की 21 परियोजनाएं पूरी, 19 का कार्य प्रगति पर - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश में नमामि गंगे प्रोग्राम के अन्तर्गत 46 परियोजनाएं स्वीकृत हैं, जिनमें से 21 प्रोजेक्ट पूरे हो गये हैं. 19 का कार्य तेजी से चल रहा है. 5 प्रोजेक्ट में टेण्डर प्रक्रिया चल रही है और एक नया प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है.

नमामि गंगे  की 21 परियोजनाएं पूरी
नमामि गंगे की 21 परियोजनाएं पूरी
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 6:12 AM IST

लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नमामि गंगे परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि परियोजना की 46 में से 21 प्रोजेक्टर पूरे और 19 का काम प्रगति पर चल रहा है.


मुख्य सचिव परियोजना को तेजी से पूरा करने का दिया निर्देश

बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं प्रक्रिया में हैं, उनकी समीक्षा कर जरूरी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर ली जायें. इसके अलावा उन्होंने स्वीकृत सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिये.

19 परियोजनाओं का काम प्रगति पर

इससे पूर्व प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया कि नमामि गंगे प्रोग्राम के अन्तर्गत 46 परियोजनाएं स्वीकृत हैं, जिनमें से 21 प्रोजेक्ट पूरे हो गये हैं. 19 का कार्य तेजी से चल रहा है. 5 प्रोजेक्ट में टेण्डर प्रक्रिया चल रही है और एक नया प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने जुलाई-अगस्त तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तैयार करने के दिए निर्देश

परियोजना में इतने रुपये स्वीकृत हुए थे

इन सभी परियोजनाओं पर कुल 3407.30 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं. सभी 46 परियोजनाओं के लिए कुल रुपये 10493.80 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं. इन परियोजनाओं पर वर्ष, 2019-20 में 583.78 करोड़ रुपये और वर्ष, 2020-21 में 587.08 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं.

इन शहरों का काम मार्च तक हुआ पूरा

वित्तीय वर्ष 2021-22 में 12 प्रोजेक्ट, वर्ष 2022-23 में 3 प्रोजेक्ट तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4 प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसे निर्धारित समयान्तर्गत पूरा कर लिया जायेगा. चालू परियोजनाओं में चुनार, मीरजापुर, रामना व रामनगर, वाराणसी, कानपुर एवं प्रयागराज की परियोजनायें माह मार्च, 2021 में पूरी कर ली गयी हैं.

इन शहरों का काम अलग-अलग समय पर पूरा होना है

फिरोजाबाद की परियोजना को जुलाई, 2021 में, कासगंज की सितम्बर में, इटावा व मथुरा की अक्टूबर 2021 में पूरी हो जायेंगी. जायका प्रोजेक्ट वाराणसी, बागपत, फाफामऊ, प्रयागराज, सुल्तानपुर, जौनपुर एवं मुरादाबाद फेज वन की परियोजना दिसम्बर 2021 तक पूरी हो जायेंगी. पंरवा कानपुर एवं उन्नाव परियोजना का कार्य माह अक्टूबर, 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. शुक्लागंज प्रोजेक्ट नवम्बर 2022, बुढ़ाना एवं मुजफ्फरनगर की परियोजनाओं को माह दिसम्बर 2022 तक पूरा कर लिया जायेगा. जनपद गाजीपुर एवं मीरजापुर की परियोजना प्रक्रियाधीन है.

मुरादाबाद एवं लखनऊ की 1-1 परियोजना में लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित कराने को कहा गया ताकि जनहित की यह परियोजनाएं निर्धारित समयावधि में पूरी हो सके. समीक्षा बैठक में फर्रूखाबाद, बरेली, कैराना, आगरा एवं मेरठ की परियोजना टेण्डर प्रक्रिया में है, जिन्हें शीघ्र पूरा कर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये गये.

लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नमामि गंगे परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि परियोजना की 46 में से 21 प्रोजेक्टर पूरे और 19 का काम प्रगति पर चल रहा है.


मुख्य सचिव परियोजना को तेजी से पूरा करने का दिया निर्देश

बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं प्रक्रिया में हैं, उनकी समीक्षा कर जरूरी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर ली जायें. इसके अलावा उन्होंने स्वीकृत सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिये.

19 परियोजनाओं का काम प्रगति पर

इससे पूर्व प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया कि नमामि गंगे प्रोग्राम के अन्तर्गत 46 परियोजनाएं स्वीकृत हैं, जिनमें से 21 प्रोजेक्ट पूरे हो गये हैं. 19 का कार्य तेजी से चल रहा है. 5 प्रोजेक्ट में टेण्डर प्रक्रिया चल रही है और एक नया प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने जुलाई-अगस्त तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तैयार करने के दिए निर्देश

परियोजना में इतने रुपये स्वीकृत हुए थे

इन सभी परियोजनाओं पर कुल 3407.30 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं. सभी 46 परियोजनाओं के लिए कुल रुपये 10493.80 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं. इन परियोजनाओं पर वर्ष, 2019-20 में 583.78 करोड़ रुपये और वर्ष, 2020-21 में 587.08 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं.

इन शहरों का काम मार्च तक हुआ पूरा

वित्तीय वर्ष 2021-22 में 12 प्रोजेक्ट, वर्ष 2022-23 में 3 प्रोजेक्ट तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4 प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसे निर्धारित समयान्तर्गत पूरा कर लिया जायेगा. चालू परियोजनाओं में चुनार, मीरजापुर, रामना व रामनगर, वाराणसी, कानपुर एवं प्रयागराज की परियोजनायें माह मार्च, 2021 में पूरी कर ली गयी हैं.

इन शहरों का काम अलग-अलग समय पर पूरा होना है

फिरोजाबाद की परियोजना को जुलाई, 2021 में, कासगंज की सितम्बर में, इटावा व मथुरा की अक्टूबर 2021 में पूरी हो जायेंगी. जायका प्रोजेक्ट वाराणसी, बागपत, फाफामऊ, प्रयागराज, सुल्तानपुर, जौनपुर एवं मुरादाबाद फेज वन की परियोजना दिसम्बर 2021 तक पूरी हो जायेंगी. पंरवा कानपुर एवं उन्नाव परियोजना का कार्य माह अक्टूबर, 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. शुक्लागंज प्रोजेक्ट नवम्बर 2022, बुढ़ाना एवं मुजफ्फरनगर की परियोजनाओं को माह दिसम्बर 2022 तक पूरा कर लिया जायेगा. जनपद गाजीपुर एवं मीरजापुर की परियोजना प्रक्रियाधीन है.

मुरादाबाद एवं लखनऊ की 1-1 परियोजना में लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित कराने को कहा गया ताकि जनहित की यह परियोजनाएं निर्धारित समयावधि में पूरी हो सके. समीक्षा बैठक में फर्रूखाबाद, बरेली, कैराना, आगरा एवं मेरठ की परियोजना टेण्डर प्रक्रिया में है, जिन्हें शीघ्र पूरा कर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.