लखनऊ: 21 जून 2020 को लगा सूर्य ग्रहण कई मायनों में अलग है. 25 साल बाद ये पहला मौका है जब वलायाकार यानी अंगूठी की तरह दिखने वाला ग्रहण लगा है. देश के कुछ हिस्सों में वलयाकार सूर्यग्रहण जिसे 'रिंग ऑफ फायर' भी कहा जाता है, जो दिखाई दिया.
सूर्य ग्रहण सुबह करीब 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 02.04 मिनट पर खत्म होगा. देश के कई शहरों में सूर्यग्रहण देखने को मिला. सबसे पहले सूर्यग्रहण मुंबई में देखने को मिला, जहां 10 बजकर 03 मिनट पर सूर्यग्रहण लगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 10 बजकर 26 मिनट से सूर्यग्रहण लगा हुआ है. इससे पहले 22 जुलाई 2009 को लखनऊ में पूर्ण सूर्यग्रहण देखा गया था. 11 साल बाद लगने वाला ये सूर्य ग्रहण राजधानी वासियों के बीच काफी चर्चा का विषय रहा. हालांकि अधिकतर लोग इस दौरान अपने घर में ही रहे.
ज्योतिषों की मानें तो महामारी के दौर में लगने वाला ये सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) काफी अशुभ है. ये न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में रोग और महामारी वाला ग्रहण साबित हो सकता है.
जानें- किस शहर में कितने बजे से सूर्य ग्रहण
दिल्ली में सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 20 मिनट से
मुंबई में सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 03 मिनट से
चेन्नई में सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 22 मिनट से
लखनऊ में सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 26 मिनट से
कानपुर में सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 24 मिनट से
कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 21 मिनट से
इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों ने घर पर किया योग