लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश के 20 आईएएस अफसरों का प्रमोशन कर दिया गया है. वर्ष 1988 बैच के 9 और वर्ष 1989 बैच के 11 आईएस अफसरों को पदोन्नति दी गई है. वरिष्ठ आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव के पद से अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनाती मिली है.
इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन
वर्ष 1988 बैच में आलोक कुमार प्रथम, डॉ. रजनीश दुबे, राजन शुक्ला, नवनीत सहगल, एमवीएस रामी रेड्डी, मनोज कुमार सिंह, टी वेंकटेश, अरविंद कुमार व एस राधा चौहान शामिल हैं. वहीं वर्ष 1989 बैच के देवेश चतुर्वेदी, मोनिका एस गर्ग, आराधना शुक्ला, डिंपल वर्मा, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, मनोज सिंह, अमित मोहन प्रसाद, सुरेश चंद्रा, संजय आर भुसरेड्डी, अनिल कुमार प्रथम और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल को पदोन्नति मिली है.
डीपीसी की हुई थी बैठक
इन सभी अफसरों के प्रमोशन की फाइल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजी गई थी. फाइलों के अनुमोदन के बाद मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक हुई. बैठक में अफसरों को प्रोन्नति देने की सिफारिश पर सीएम योगी के मंजूरी देने के बाद अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल ने इस संबंध में आदेश जारी किया.
केंद्र में IAS जूथिका पाटणकर
वर्ष 1988 बैच की आईएएस अफसर जूथिका पाटणकर मौजूदा समय केंद्र में तैनात हैं, इसीलिए उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति देने पर सहमति बनी है. पदोन्नति प्राप्त करने वाले अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नियत वेतनमान 2,2500 (सातवें वेतन आयोग में यथा संशोधित पे मेट्रिक्स में लेवल-17) दी गई है.