लखनऊ: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत दुबग्गा स्थित जे आर एम मैरिज गार्डन में मलिहाबाद और काकोरी के 20 जोड़ों की सामूहिक शादी करवाई गई. इस आयोजन में मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, विशिष्ट अतिथि यूपी वित्त विकास निगम के चेयरमैन लालजी प्रसाद निर्मल एवं मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर उपस्थित रहे. इस सामूहिक विवाह योजना में सभी लोगों ने नए वर-वधु को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी. इस दौरान समारोह में शामिल जोड़ों को बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने नशा न करने का संकल्प दिलाया.
राजधानी स्थित मलिहाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जे एम मैरिज गार्डन में किया गया. इस दौरान 20 जोड़ों ने एक दूजे के साथ जीवन भर रहने की कसमें खाईं. इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की तरफ से नवविवाहित जोड़ों को 51 हजार रूपये तक की कीमत के घरेलू उपयोग हेतु सामान और उपहार भी दिए गए. वहीं इस मौके पर रमापति शास्त्री, सांसद कौशल किशोर, सीडीओ मनीष बंसल ने सभी विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित कर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की.
सांसद कौशल किशोर ने सभी दूल्हों से संकल्प करवाया कि वे (दूल्हे) आज से नया जीवन शुरू कर रहे हैं. इसलिए वे अपने जीवन में नशे का प्रयोग नहीं करेंगे. वहीं इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास खंडों में निर्धन असहाय परिवारों की शादी सरकार के सहयोग से सम्पन्न हुई. प्रत्येक 6 माह के अंतराल पर सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जाते हैं. बता दें कि क्षेत्र में रह रहे निर्धन असहाय परिवारों के लिए सरकार की यह योजना काफी मददगार साबित हो रही है.
इसे भी पढे़ं- बसपा के 7 बागी विधायकों ने अखिलेश यादव से की मुलाकात