ETV Bharat / state

अलग-अलग जिलों में हुई सड़क दुर्घटना में 2 मरे, कई घायल - Hata Kotwali area

लखीमपुर शारदानगर रोड पर रविवार की दोपहर एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में करीब 60 लोग सवार थे. दूसरी घटना में महिला मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई.

etv bharat
अलग-अलग जिलों में हुई सड़क दुर्घटना में 2 मरे, कई घायल
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 10:03 PM IST

लखनऊ: लखीमपुर शारदानगर रोड पर रविवार की दोपहर एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. हादसे में बस में सवार कई लोग जख्मी हो गए. इसमें से कुछ को ज्यादा चोटें आईं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पहुंचने से पहले ही एक घायल महिला की मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है.

धौरहरा से रविवार को एक निजी बस लखीमपुर आ रही थी. बस में करीब 60 लोग सवार थे. बस जब लखीमपुर शारदानगर रोड पर फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव पतरासी के पास पहुंची, तभी वह अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में कई लोग जख्मी हो गए. हादसा देखकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ेंः कानपुर में बस ने कई वाहनों में मारी टक्कर, छह लोगों की मौत

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पहुंचने से पहले ही एक महिला की मौत हो गई. बाकी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

मृतक महिला की पहचान लक्ष्मी देवी (40) के रुप में हुई है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों की पहचान रानी निवासी चन्द्रपुरा, रीमा निवासी आगरा और इसराइल निवासी चन्द्रपुरा के रुप में हुई है. घायल चालक की पहचान उमाशंकर और परिचालक की पहचान रामकिशोर के रुप में हुई है.

घायल महिला ने बताया कि बस पलटने के बाद उनका बैग और पर्स घटनास्थल से गायब हो गया है. पर्स में करीब 10 हजार रुपये रखे थे. दुर्घटना में मामूली रुप से घायल हुए लोगों को प्राथमिक इलाज दे कर घर भेज दिया गया है.

उधर, अमेठी में रविवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां महिला मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 22 महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें 15 गंभीर रुप से घायल बताई जा रही हैं. सभी का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिकअप से महिलाएं मटर तोड़ने के लिये ककवा जा रही थीं. तभी वो धनापुर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गईं.

गोरखपुर से शादी समारोह से वापस लौट रहे कार सवारों का हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा चौराहे के समीप फोरलेन सड़क के ओवर ब्रिज पर रविवार की सुबह डेढ़ दो बजे के बीच ट्रक से भिड़ंत हो गई. कार में कुल 6 लोग सवार थे. कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई और कार में बैठे 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल भेजा गया. वहीं, तीन लोगों की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है. रविवार की सुबह में पड़रौना कोतवाली के जंगल बनवीरपुर निवासी राहुल वर्मा (25) अपने रिश्तेदार राजन वर्मा सेखपुरा पड़रौना, रविन्द्र वर्मा नकहनी कसया, जितेन्द्र वर्मा निवासी सेमरीया कुबेर स्थान और मित्र दिवाकर यादव निवासी सिधुआ पड़रौना, अतुल यादव सिधुआ पड़रौना के साथ गोरखपुर में शादी कार्यक्रम में गया था.

वह अभी हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा चौराहे ओवर ब्रिज पर पहुंचा ही था कि आगे चल रही एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे चल रही कार ट्रक में जा घुसी. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कार चालक राहुल वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: लखीमपुर शारदानगर रोड पर रविवार की दोपहर एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. हादसे में बस में सवार कई लोग जख्मी हो गए. इसमें से कुछ को ज्यादा चोटें आईं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पहुंचने से पहले ही एक घायल महिला की मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है.

धौरहरा से रविवार को एक निजी बस लखीमपुर आ रही थी. बस में करीब 60 लोग सवार थे. बस जब लखीमपुर शारदानगर रोड पर फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव पतरासी के पास पहुंची, तभी वह अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में कई लोग जख्मी हो गए. हादसा देखकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ेंः कानपुर में बस ने कई वाहनों में मारी टक्कर, छह लोगों की मौत

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पहुंचने से पहले ही एक महिला की मौत हो गई. बाकी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

मृतक महिला की पहचान लक्ष्मी देवी (40) के रुप में हुई है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों की पहचान रानी निवासी चन्द्रपुरा, रीमा निवासी आगरा और इसराइल निवासी चन्द्रपुरा के रुप में हुई है. घायल चालक की पहचान उमाशंकर और परिचालक की पहचान रामकिशोर के रुप में हुई है.

घायल महिला ने बताया कि बस पलटने के बाद उनका बैग और पर्स घटनास्थल से गायब हो गया है. पर्स में करीब 10 हजार रुपये रखे थे. दुर्घटना में मामूली रुप से घायल हुए लोगों को प्राथमिक इलाज दे कर घर भेज दिया गया है.

उधर, अमेठी में रविवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां महिला मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 22 महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें 15 गंभीर रुप से घायल बताई जा रही हैं. सभी का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिकअप से महिलाएं मटर तोड़ने के लिये ककवा जा रही थीं. तभी वो धनापुर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गईं.

गोरखपुर से शादी समारोह से वापस लौट रहे कार सवारों का हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा चौराहे के समीप फोरलेन सड़क के ओवर ब्रिज पर रविवार की सुबह डेढ़ दो बजे के बीच ट्रक से भिड़ंत हो गई. कार में कुल 6 लोग सवार थे. कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई और कार में बैठे 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल भेजा गया. वहीं, तीन लोगों की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है. रविवार की सुबह में पड़रौना कोतवाली के जंगल बनवीरपुर निवासी राहुल वर्मा (25) अपने रिश्तेदार राजन वर्मा सेखपुरा पड़रौना, रविन्द्र वर्मा नकहनी कसया, जितेन्द्र वर्मा निवासी सेमरीया कुबेर स्थान और मित्र दिवाकर यादव निवासी सिधुआ पड़रौना, अतुल यादव सिधुआ पड़रौना के साथ गोरखपुर में शादी कार्यक्रम में गया था.

वह अभी हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा चौराहे ओवर ब्रिज पर पहुंचा ही था कि आगे चल रही एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे चल रही कार ट्रक में जा घुसी. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कार चालक राहुल वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.