ETV Bharat / state

वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले 2 गिरफ्तार - दो ब्लैकमेलर गिरफ्तार

राजधानी पुलिस ने सोशल मीडिया साइट्स पर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाने और पीड़ित व्यक्तियों को धमकी देकर धन उगाही करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 9:35 PM IST

लखनऊ: आज कल युवा जिस तरह से व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहा है. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मित्र बनाकर उनसे बात करने का ट्रेंड बनता जा रहा है. हालांकि, इन सोशल मीडिया साइट्स का कुछ अपराधी किस्म के लोग गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं. ऐसे ही दो शातिर अपराधियों को महानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये आरोपी लोगों के पास वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाते थे. फिर, वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से धन उगाही करने का काम करते थे.


बता दें कि, अभी हाल ही के दिनों में हजरतगज कोतवाली में भी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी इसी तरह के अपराध को लेकर मुकदमा दर्ज कराया हुआ है. वहीं, महानगर कोतवाली में 22 जून को एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. उस व्यक्ति का आरोप था कि उसके पास मोबाइल नंबर (7393918840 व 9651986868) से फोन आता था. जिस पर उनकी एक युवक से बात होती थी, लेकिन इसी नम्बर पर एक दिन वीडियो कॉल पर एक युवती सामने आकर अश्लील हरकत करने लगी, जिसको देखते ही उन्होंने फोन काट दिया था. उसके बाद ही उसी नम्बर से उनके पास फोन कर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग की जाने लगी थी, लेकिन उन्होंने रुपये नहीं दिए. पीड़ित व्यक्ति ने इस घटना की शिकायत महानगर थाना में दर्ज कराई थी.

इसे भी पढ़ें-PM को खून से लिखा खत, बोले-बुंदेलखंड को पृथक राज्य बनाएं हुजूर

महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह की माने तो पकड़े गए आरोपियों की पहचान हमीरपुर निवासी मोहित सिंह और बांदा निवासी विवेक सिंह के रूप में हुई है. ये दोनों आरोपी सोशल मीडिया साइट्स का गलत स्तेमाल कर लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम वसूलने का काम करते थे. इंस्पेक्टर ने बताया पीड़ित ने 22 जून को दो मोबाइल नंबर देने के साथ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की विवेचना के दौरान साइबर क्राइम सेल की मदद भी ली गई थी, जिसके बाद ही इस दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है.

लखनऊ: आज कल युवा जिस तरह से व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहा है. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मित्र बनाकर उनसे बात करने का ट्रेंड बनता जा रहा है. हालांकि, इन सोशल मीडिया साइट्स का कुछ अपराधी किस्म के लोग गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं. ऐसे ही दो शातिर अपराधियों को महानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये आरोपी लोगों के पास वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाते थे. फिर, वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से धन उगाही करने का काम करते थे.


बता दें कि, अभी हाल ही के दिनों में हजरतगज कोतवाली में भी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी इसी तरह के अपराध को लेकर मुकदमा दर्ज कराया हुआ है. वहीं, महानगर कोतवाली में 22 जून को एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. उस व्यक्ति का आरोप था कि उसके पास मोबाइल नंबर (7393918840 व 9651986868) से फोन आता था. जिस पर उनकी एक युवक से बात होती थी, लेकिन इसी नम्बर पर एक दिन वीडियो कॉल पर एक युवती सामने आकर अश्लील हरकत करने लगी, जिसको देखते ही उन्होंने फोन काट दिया था. उसके बाद ही उसी नम्बर से उनके पास फोन कर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग की जाने लगी थी, लेकिन उन्होंने रुपये नहीं दिए. पीड़ित व्यक्ति ने इस घटना की शिकायत महानगर थाना में दर्ज कराई थी.

इसे भी पढ़ें-PM को खून से लिखा खत, बोले-बुंदेलखंड को पृथक राज्य बनाएं हुजूर

महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह की माने तो पकड़े गए आरोपियों की पहचान हमीरपुर निवासी मोहित सिंह और बांदा निवासी विवेक सिंह के रूप में हुई है. ये दोनों आरोपी सोशल मीडिया साइट्स का गलत स्तेमाल कर लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम वसूलने का काम करते थे. इंस्पेक्टर ने बताया पीड़ित ने 22 जून को दो मोबाइल नंबर देने के साथ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की विवेचना के दौरान साइबर क्राइम सेल की मदद भी ली गई थी, जिसके बाद ही इस दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.