ETV Bharat / state

लखनऊ में 23 सितंबर से लगेगा 19वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला - उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

बलरामपुर गार्डन में राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन होने जा रहा है. 10 दिवसीय 19वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला (19th National Book Fair) 23 सितम्बर से गांधी जयंती के दिन तक चलेगा. पुस्तक मेले का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) शाम पांच बजे करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 3:17 PM IST

लखनऊ : बलरामपुर गार्डन में राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन होने जा रहा है. 10 दिवसीय 19वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला (19th National Book Fair) 23 सितम्बर से गांधी जयंती के दिन तक चलेगा. पुस्तक मेले का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) शाम पांच बजे करेंगे. पुस्तक मेले में प्रवेश निशुल्क है और मेला पुस्तक प्रेमियों के लिए दो अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा. बुक स्टाॅल के लिए अभी टेंट लग रहे हैं व तमाम तैयारियां चल रही हैं.

आयोजक मनोज सिंह चन्देल ने बताया कि इस वर्ष की थीम हर घर पुस्तकालय पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सपने को साकार करने की दिशा में एक और कदम है. वर्ष 2013 में 11वें पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने बच्चों और नवयुवाओं से मात्र 10 पुस्तकों से होम लाइब्रेरी बनाने का आह्वान करते हुए कहा था कि अच्छी पुस्तकें जिंदगी भर साथ निभाती हैं. गीता, कुरआन व लाइट फ्रॉम मैनी लैम्प्स सहित पांच पसंदीदा किताबों के नाम गिनाते हुए मिसाइल मैन ने तब कहा था कि माता-पिता और शुरुआती शिक्षक का बच्चों को संस्कारित करने में महत्वपूर्ण योगदान होता है. ज्ञान ही व्यक्ति को महान बनाता है और अच्छी किताबें हमारी परिकल्पना की लौ जगाती हैं.

उन्होंने बताया कि मेले में अलग-अलग क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों का सम्मान भी होगा. देश के 5 प्रतिष्ठित पुस्तक मेलों में शुमार लखनऊ के राष्ट्रीय पुस्तक मेले के बारे में आस्था ढल जैन ने बताया कि मेले में पुस्तक प्रेमियों को न्यूनतम 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. मेले में राजकमल, लोकभारती, प्रभात किवाबघर, राजपाल, प्रकाशन संस्थान, सस्ता साहित्स मंडल, नई किताब, सेतु सम्यक, निखिल प्रकाशन प्रतियोगिता दर्पण, इकतारा सहित सरकारी प्रकाशकों में प्रकाशन विभाग, हिन्दी संस्थान, उर्दू अकादमी, संस्कृत संस्थान सहित योगदा रामकृष्ण मठ सहित बहुत से अन्य प्रकाशन व शिक्षण साधी वस्तुओं व खानपान के लगभग सौ स्टाॅल होंगे.

यह भी पढ़ें : अभी तक नहीं मिल सका कार्यालय व गाड़ी, कैसे काम करेगी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स

निदेशक आकर्ष चंदेल ने जानकारी दी कि पुस्तक मेले में अंकित चड्ढा, संजीव जायसवाल संजय, वीरेन्द्र सारंग की पुस्तकों के अलावा निखिल प्रकाशन इरा पब्लिकेशन व हिन्दी वांग्मय निधि आदि की अनेक कई किताबों का विमोचन हो रहा है. अन्य प्रमुख आयोजनों में शिवमूर्ति की पुस्तक के अंशों का पाठ विप्लव, एलिस मुनरो, कथाकार शिवानी, स्टीफन की जीवनी, विनोद दास व अनिल पाठक की रचनाओं पर चर्चा होगी तो काव्य व साहित्य गोष्ठियां चलेंगी. इसके साथ ही बच्चों के लिए प्रतिदिन फैंसी ड्रेस, डांस, पेंटिंग, कार्टून मेकिंग, निबंध लेखन, गायन आदि की विभिन्न प्रतियोगिताएं स्थल पर जगह की कमी के कारण ज्योति किरन रतन के संयोजन में ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें : जेलर को धमकाने के मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार, हाईकोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

लखनऊ : बलरामपुर गार्डन में राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन होने जा रहा है. 10 दिवसीय 19वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला (19th National Book Fair) 23 सितम्बर से गांधी जयंती के दिन तक चलेगा. पुस्तक मेले का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) शाम पांच बजे करेंगे. पुस्तक मेले में प्रवेश निशुल्क है और मेला पुस्तक प्रेमियों के लिए दो अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा. बुक स्टाॅल के लिए अभी टेंट लग रहे हैं व तमाम तैयारियां चल रही हैं.

आयोजक मनोज सिंह चन्देल ने बताया कि इस वर्ष की थीम हर घर पुस्तकालय पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सपने को साकार करने की दिशा में एक और कदम है. वर्ष 2013 में 11वें पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने बच्चों और नवयुवाओं से मात्र 10 पुस्तकों से होम लाइब्रेरी बनाने का आह्वान करते हुए कहा था कि अच्छी पुस्तकें जिंदगी भर साथ निभाती हैं. गीता, कुरआन व लाइट फ्रॉम मैनी लैम्प्स सहित पांच पसंदीदा किताबों के नाम गिनाते हुए मिसाइल मैन ने तब कहा था कि माता-पिता और शुरुआती शिक्षक का बच्चों को संस्कारित करने में महत्वपूर्ण योगदान होता है. ज्ञान ही व्यक्ति को महान बनाता है और अच्छी किताबें हमारी परिकल्पना की लौ जगाती हैं.

उन्होंने बताया कि मेले में अलग-अलग क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों का सम्मान भी होगा. देश के 5 प्रतिष्ठित पुस्तक मेलों में शुमार लखनऊ के राष्ट्रीय पुस्तक मेले के बारे में आस्था ढल जैन ने बताया कि मेले में पुस्तक प्रेमियों को न्यूनतम 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. मेले में राजकमल, लोकभारती, प्रभात किवाबघर, राजपाल, प्रकाशन संस्थान, सस्ता साहित्स मंडल, नई किताब, सेतु सम्यक, निखिल प्रकाशन प्रतियोगिता दर्पण, इकतारा सहित सरकारी प्रकाशकों में प्रकाशन विभाग, हिन्दी संस्थान, उर्दू अकादमी, संस्कृत संस्थान सहित योगदा रामकृष्ण मठ सहित बहुत से अन्य प्रकाशन व शिक्षण साधी वस्तुओं व खानपान के लगभग सौ स्टाॅल होंगे.

यह भी पढ़ें : अभी तक नहीं मिल सका कार्यालय व गाड़ी, कैसे काम करेगी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स

निदेशक आकर्ष चंदेल ने जानकारी दी कि पुस्तक मेले में अंकित चड्ढा, संजीव जायसवाल संजय, वीरेन्द्र सारंग की पुस्तकों के अलावा निखिल प्रकाशन इरा पब्लिकेशन व हिन्दी वांग्मय निधि आदि की अनेक कई किताबों का विमोचन हो रहा है. अन्य प्रमुख आयोजनों में शिवमूर्ति की पुस्तक के अंशों का पाठ विप्लव, एलिस मुनरो, कथाकार शिवानी, स्टीफन की जीवनी, विनोद दास व अनिल पाठक की रचनाओं पर चर्चा होगी तो काव्य व साहित्य गोष्ठियां चलेंगी. इसके साथ ही बच्चों के लिए प्रतिदिन फैंसी ड्रेस, डांस, पेंटिंग, कार्टून मेकिंग, निबंध लेखन, गायन आदि की विभिन्न प्रतियोगिताएं स्थल पर जगह की कमी के कारण ज्योति किरन रतन के संयोजन में ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें : जेलर को धमकाने के मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार, हाईकोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.