लखनऊ: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 1 जून से देशभर में 200 ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है. इसके बाद लखनऊ से भी ट्रेनों के संचालन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन से 1 जून से 19 ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा.
काउंटर से नहीं मिलेंगे टिकट
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन से कुल मिलाकर उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की 19 ट्रेनें विभिन्न स्थानों के लिए संचालित की जाएंगी. इन ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. टिकट काउंटर से टिकट जारी नहीं किए जाएंगे.
शुरू हो गई टिकट बुकिंग
गुरुवार को ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों ने टिकट बुक करने शुरू कर दिए. बिहार से संचालित होने वाली ट्रेनों के टिकट सबसे जल्दी बुक हो गए. इसके अलावा मुंबई से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में भी लोगों ने टिकट बुक कराना शुरू कर दिया है.