लखनऊः नगर निगम समेत 19 विभागों की नजर ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करेगी, जो वायु को प्रदूषित करने के लिए जिम्मेदार हैं. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि ऐसे लोगों पर एनसीटी एक्ट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वायु प्रदूषण और स्माॅग संबंधी आंकड़ों में इजाफा होता जा रहा है. लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में इन आंकड़ों में सुधार लाने के लिए लखनऊ नगर निगम समेत 16 विभागों के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला प्रशासन, लखनऊ नगर निगम, पुलिस विभाग और निर्माण कार्य से जुड़े हुए तमाम विभागों के अधिकारी शामिल रहे. लखनऊ नगर निगम की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में प्रदूषण बढ़ाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए गए हैं. इसके साथ ही बैठक में शामिल सभी विभागों के अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी के अनुसार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, जिला प्रशासन, प्रभागीय वन अधिकारी, यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, जिला उद्योग एवं उद्यमी प्रोत्साहन केंद्र, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, जिला उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम, गोमती प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला ग्राम विकास अभिकरण के अधिकारियों को शामिल किया गया है और उनसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चाएं की गई.
इसे भी पढ़ें- जहरीली हवा, यमुना में झाग; प्रदूषण से गहराता दिल्ली का जानलेवा रिश्ता
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि वायु प्रदूषण एवं स्माॅग को नियंत्रित करने के लिए शहर भर के इलाकों में नजरें रखी जा रही हैं. नियमों के खिलाफ निर्माण कार्य करने वालों, कूड़ा जलाने वालों, धूल डस्ट फैलाने वालों को चिन्हित किया जाएगा. इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को भी सतर्क कर दिया गया है. वायु प्रदूषण एवं स्माॅग बढ़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.