लखनऊ: एकेटीयू में शनिवार को 18वां दीक्षांत समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम का आयोजन कैंपस के अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय सभागार में किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने की. इस दौरान दीक्षांत समारोह में 90 पीएचडी के छात्र-छात्राओं को सम्मान दिया गया. कार्यक्रम के दौरान 65 मेधावियों को स्वर्ण, रजत, व कांस्य पदक से नवाजा गया.
इसके अलावा सृष्टि सिंह को चांसलर गोल्ड मेडल व रितु वर्मा को कमल रानी वरुण मेडल से नवाजा गया. इस दौरान सृष्टि सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि उसने मेडल के लिए परीक्षा में काफी मेहनत की है. सृष्टि का कहना है कि उसकी सफलता में मां-बाप ने काफी सपोर्ट किया है. सृष्टि ने बताया कि पढ़ाई को लेकर उसकी मां काफी सख्त रहतीं थी.
सृष्टि ने बताया कि वह सिविल सेवा में जाना चाहती हैं. वहीं कमल रानी वरुण पदक से नवाजी गई रितु वर्मा ने बताया कि वह यूपीएससी की तैयारी कर रही है. वह देश की सेवा करना चाहती है. प्राविधिक शिक्षा मंत्री स्व.कमल रानी वरुण की पुत्री स्वप्निल वरुण ने इस मौके पर खुशी जाहिर की. स्वप्निल वरुण ने कहा कि आज उसकी माता जी के नाम से मेडल दिया गया है. मुझे बहुत ही गौरव की अनुभूति हो रही है. यह मेरे लिए बहुत ही हर्ष का विषय है.