लखनऊः 'एकेटीयू' का 18वां दीक्षांत समारोह 16 जनवरी को मनाया जाएगा. दीक्षांत समारोह के अवसर पर मेधावी छात्रों को मेडल दिया जाएगा. 'एकेटीयू' के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 65 मेधावी को मेडल प्रदान करेंगी. वहीं 75 अभ्यर्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी.
कुलपति विनय कुमार पाठक ने बताया कि 18वें दीक्षांत समारोह में इसरो के चेयरमैन डॉ. कैलाशवटीवु शिवन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. दीक्षांत समारोह का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर केवल पदक विजेताओं को ही आमंत्रित किया जाएगा. अन्य लोग ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ सकेंगे.