लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के आंकड़ों में गिरावट और उछाल का दौर जारी है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 18 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगस्त से अक्टूबर के बीच कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में शनिवार को 41 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बीते शुक्रवार को प्रदेश में दो लाख 54 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 28 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 58 लोग वायरस को हराने में सफल रहे.
यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 71 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. जिसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा मरीजों में डेल्टा वेरिएंट भी पाया गया. वर्तमान में प्रदेश में 573 एक्टिव केस हैं.
प्रदेश के 18 जिले कोरोना से फिलहाल मुक्त हैं. अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा, श्रावस्ती, अमरोहा, कौशांबी, फर्रुखाबाद, प्रतापगढ़, सीतापुर, अमेठी और पीलीभीत में एक भी मरीज नहीं पाया गया. वहीं बीते 24 घंटे में 53 जनपदों में एक भी कोरोना का केस नहीं मिला. स्वास्थ विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इन जनपदों में मरीजों की संख्या शून्य रही. 22 जनपदों में सिंगल डिजिट मरीज रहे. डबल डिजिट में किसी भी जनपद में मरीज नहीं मिले. उधर, लखनऊ में तीसरी लहर रोकने के लिए फोकस टेस्टिंग जारी है. अस्पतालों की ओपीडी में कोरोना के एंटीजन किट से टेस्ट किए जा रहे हैं ताकि मरीज को इलाज कराने में कोई दिक्कत न हो.
प्रदेश के जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसदी तक है. वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, गैर राज्यों से आने पर सात दिन क्वारंटीन की सलाह दी गई है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम और केरल आदि हैं. यूपी में मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद से घटकर 2.61 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें-टीकाकरण के लिए पहले हम-पहले हम, जमकर चले लाठी-डंडे
प्रदेश में बीते 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक कोरोना एक्टिव केस(Corona Active Case In UP) 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 573 रह गई. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई थी. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद दर्ज की गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसदी रह गई. राज्य में बीते शनिवार को 2,641 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. इस दौरान शाम तक 2 लाख 64 हजार 399 लोगों को डोज लगाई गई. शनिवार को रूटीन टीकाकरण की वजह से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान सुस्त रहा. अब तक कुल 5 करोड़ 35 लाख 73 हजार 823 लोगों का वैक्सीनेशन करने का दावा किया जा रहा है.