ETV Bharat / state

यूपी में 176 नए कोविड मरीज मिले, दोगुना तेजी से बढ़ रहे एक्टिव केस

यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या (up corona cases) एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में 176 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि एक्टिव केस दोगुना तेजी से बढ़ रहे हैं.

etv bharat
176 New Covid patients in UP active cases increasing very fast up corona cases
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 7:00 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में सोमवार को 176 नए कोविड पॉजिटिव मरीज (up corona cases ) मिले, जबकि 86 मरीज कोविड से रिकवर हुए. वहीं बीते रविवार को प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या 300 के पार हो गयी. स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी कोविड अपडेट के अनुसार बीते रविवार को प्रदेश भर में 319 मरीज कोविड संक्रमित मिले थे. वहीं 151 मरीज कोविड से रिकवर हुए थे. प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को सक्रिय केसों की संख्या 1282 पहुंच गई. बता दें कि यूपी के गौतम बुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 31 सर्वाधिक कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

इसके बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ 61 केस और तीसरे नंबर पर गाजियाबाद 26 में मरीज मिले. वाराणसी में पांच, मेरठ में दो कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि प्रयागराज में तीन, ललितपुर में छह और बाराबंकी में एक संक्रमित मरीज मिले. लखनऊ में रविवार को 61 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि बीते रविवार को 66 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं एक्टिव केस की संख्या 273 हो गई है. इसके अलावा बीते शुक्रवार को शहर में सबसे अधिक एक दिन में 52 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. शहर के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.

इसमें सरोजिनी नगर, आलमबाग, एनके रोड, सिल्वर जुबली, टूडियागंज, चिनहट, गुडंबा, इंदिरानगर, अलीगंज, माल, रेड क्रॉस और एस बाग जैसे क्षेत्रों में अधिक कोरोनावायरस मरीज मिल रहे हैं. कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ विभाग की ओर से साविधानियां बरतने के लिए कहा जा रहा है. इसके अलावा वृद्ध एवं बच्चों को भीड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचने के लिए कहा जा रहा है. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने के निर्देश दिये गये हैं.

लखनऊ सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोई भी संक्रमित अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है, ताकि वायरस के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके. अभी तक किसी भी नए वैरिएंट का पता नहीं चला है. सीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों को कोविड के लक्षण वाले अधिक से अधिक मरीजों की जांच कराने के कहा गया है, ताकि समय पर संक्रमण की पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमितों को भर्ती करने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं. मॉकड्रिल के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से, CCTV कैमरों से होगी निगरानी

लखनऊ: प्रदेश में सोमवार को 176 नए कोविड पॉजिटिव मरीज (up corona cases ) मिले, जबकि 86 मरीज कोविड से रिकवर हुए. वहीं बीते रविवार को प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या 300 के पार हो गयी. स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी कोविड अपडेट के अनुसार बीते रविवार को प्रदेश भर में 319 मरीज कोविड संक्रमित मिले थे. वहीं 151 मरीज कोविड से रिकवर हुए थे. प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को सक्रिय केसों की संख्या 1282 पहुंच गई. बता दें कि यूपी के गौतम बुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 31 सर्वाधिक कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

इसके बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ 61 केस और तीसरे नंबर पर गाजियाबाद 26 में मरीज मिले. वाराणसी में पांच, मेरठ में दो कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि प्रयागराज में तीन, ललितपुर में छह और बाराबंकी में एक संक्रमित मरीज मिले. लखनऊ में रविवार को 61 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि बीते रविवार को 66 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं एक्टिव केस की संख्या 273 हो गई है. इसके अलावा बीते शुक्रवार को शहर में सबसे अधिक एक दिन में 52 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. शहर के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.

इसमें सरोजिनी नगर, आलमबाग, एनके रोड, सिल्वर जुबली, टूडियागंज, चिनहट, गुडंबा, इंदिरानगर, अलीगंज, माल, रेड क्रॉस और एस बाग जैसे क्षेत्रों में अधिक कोरोनावायरस मरीज मिल रहे हैं. कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ विभाग की ओर से साविधानियां बरतने के लिए कहा जा रहा है. इसके अलावा वृद्ध एवं बच्चों को भीड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचने के लिए कहा जा रहा है. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने के निर्देश दिये गये हैं.

लखनऊ सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोई भी संक्रमित अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है, ताकि वायरस के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके. अभी तक किसी भी नए वैरिएंट का पता नहीं चला है. सीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों को कोविड के लक्षण वाले अधिक से अधिक मरीजों की जांच कराने के कहा गया है, ताकि समय पर संक्रमण की पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमितों को भर्ती करने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं. मॉकड्रिल के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से, CCTV कैमरों से होगी निगरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.