रोहड़ू: उपमंडल के महेंदली में बुधवार को कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सेब सीजन में काम करने आए 17 मजदूर भी शामिल हैं. यह सारे मरीज महेंदली मार्केट यार्ड से मिले हैं. वहीं इनके संपर्क में आने वाला बागवान भी कोरोना संक्रमित हो गया है. सभी मजदूर होम क्वारंटाइन थे. स्वास्थ्य अमले में इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है. बागवान के परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है.
महेंदली बाजार में लगाया गया कर्फ्यू
दो दिन पहले महेंदली में दो मजदूर कोरोना संक्रमित निकले थे. सभी सेब सीजन में काम के लिए आजमगढ़ से आए हैं. सभी को प्रशासन ने निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत महेंदली से कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया था. इसी वजह से महेंदली बाजार में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. प्रशासन ने इसे कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया है. इसी को लेकर प्रशासन ने चिकित्सकों के साथ इस तरह की स्थिति से निपटने को लेकर बैठक भी की है.
कोरोना पॉजिटिव आए 17 मजदूर 9 जुलाई को आजमगढ़, उत्तर प्रदेश से आए थे. इनके दो अन्य साथी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सभी एक बागवान के पास काम करने आए थे और 9 जुलाई से होम क्वारंटाइन थे.
कोविड केयर सेंटर में 7 वेंटिलेटर
कोविड केयर सेंटर में 7 वेंटिलेटर है. इसको चलाने के लिए ऐनेस्थिसिया चिकित्सक नहीं हैं. एसडीएम बीआर शर्मा ने बताया कि प्रशासन हर आवश्यक कदम उठाकर काम कर रहा है. महेंदली बाजार को एहतियात के तौर पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि सेब सीजन शुरू हो गया है. बाहर से मजदूर काफी संख्या में आ रहे हैं. ऐसे में बागवानों को स्वयं भी एहतियात रखनी होगी. कोरोना से बचने के लिए लोगों को प्रशासन की तरफ से जारी सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.
डॉ. दिलीप ने बताया कि हमारे पास कुल 20 लोग कोरोना संक्रमित हैं, जिनका पूरा ख्याल रखा जा रहा. ऐनेस्थिसिया चिकित्सक नहीं हैं. कोरोना रोगियों के लिए 75 बिस्तर लगाए गए हैं. टेस्टिंग भी लगातार की जा रही है. वहीं, बाहर से आने वाले मजदूरों के संक्रमित होने से एक बार फिर लोगों में यहां भय बना हुआ है.