लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) समेत विभिन्न डिस्कॉम में निदेशकों के पद काफी समय से रिक्त चल रहे हैं. अब इन पदों को भरे जाने की तैयारी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश ऊर्जा विभाग (up energy department) की तरफ से पावर कारपोरेशन समेत पूर्वांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल के साथ ही यूपीएसएलडीसी, यूपीपीटीसीएल, यूपी आरवीयूएनएल में निदेशकों के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. कुल 17 निदेशक भर्ती किए जाएंगे.
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डिस्कॉम में डायरेक्टर (पी एंड एम) की एक पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. इसी तरह पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में डायरेक्टर टेक्निकल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ में डायरेक्टर फाइनेंसियल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में डायरेक्टर (पी एंड एम), दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा में डायरेक्टर कमर्शियल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ में डायरेक्टर कमर्शियल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ में डायरेक्टर टेक्निकल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ में डायरेक्टर, केस्को लिमिटेड कानपुर में डायरेक्टर कमर्शियल की भर्ती होगी.
इसके अलावा केस्को लिमिटेड कानपुर में डायरेक्टर फाइनेंस, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन (वितरण), उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में डायरेक्टर (पीएम एंड ए), उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड में डायरेक्टर (प्लैनिंग एंड कमर्शियल), उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ में डायरेक्टर फाइनेंस, उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ में डायरेक्टर (एसएलडीसी) के पद पर भर्ती होगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड लखनऊ में डायरेक्टर टेक्निकल और राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में डायरेक्टर फाइनेंस के पद पर भी भर्ती की जाएगी.
इन सभी पदों के लिए वैकेंसी निकाल दी गई है. ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नौ मई को भर्ती प्रक्रिया ओपन कर दी गई है. संबंधित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की आखिरी तिथि 23 मई है. www.uppcl.org और www.upenergy.in पर आवेदन किया जा सकेगा.
अभियान में पकड़े गए डेढ़ दर्जन से ज्यादा बिजली चोर, मीटर रीडर पर भी कार्रवाई: लखनऊ विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सिस गोमती की तरफ से बिजली चोरों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में डेढ़ दर्जन से ज्यादा बिजली चोर पकड़े गए जिन पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की. बिजली चोरों में कोई पोल से कटिया लगाकर चोरी करते हुए पकड़ा गया तो किसी के कटे हुए कनेक्शन को फिर से चलता हुआ पाया गया. कोई परिसर पर चोरी से बिजली जला रहा था ऐसे सभी बिजली चोरों पर कड़ी कार्रवाई की गई.
चेकिंग अभियान के दौरान छह उपभोक्ताओं के परिसर पर कुल 23720 यूनिट मीटर रीडिंग स्टोर पाई गई जिसे तत्काल बिलिंग सिस्टम पर चार्ज कराया गया. बिलिंग एजेंसी मेसर्स टीडीएस कंसलटेंट को संबंधित एरिया के मीटर रीडर आशीष कुमार को हटाने के निर्देश दिए गए. अनुबंध की शर्तों के अनुसार बिलिंग एजेंसी से स्टोर रीडिंग की कटौती के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई. 13 नए उपभोक्ताओं के परिसर के मीटर जो घर के अंदर लगे थे उनको बाहर लगाकर उपभोक्ताओं के बिल निर्गत किए गए.
ये भी पढ़ें- बेटे की चाहत ने पति को बना दिया हैवान, गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या