लखनऊ: भगवान श्री रामकृष्ण के दिव्य संरक्षण में मां शारदा देवी का 168वीं जयंती समारोह 5 जनवरी से मनाया जाएगा. यह आयोजन निरालानगर स्थित श्री रामकृष्ण मठ में होगा. यह जानकारी मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथा नंद ने दी.
ये होंगे कार्यक्रम
मां शारदा देवी जयंती समारोह 5 से 10 जनवरी 2021 तक चलेगा. समारोह 6 दिन चलेगा. समारोह में 6 तारीख को शाम 6:45 बजे पर लीला गीत होगा. 7 तारीख को शाम 6:45 बजे पर 'शक्तिदायनी श्री मां शारदा देवी ' पर गोष्ठी होगी. इसी दिन 'सच्ची नारी शिक्षा की अग्रदूत मां शारदा देवी' विषय पर भी गोष्ठी होगी. 8 जनवरी को मां की बातों पर प्रवचन सुबह 10:30 बजे से होगा. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
9 जनवरी की शाम 6:45 बजे से स्वामी शिवानन्द महाराज की जीवनी एवं संदेश विषय पर प्रवचन होगा. 10 जनवरी की शाम को काली कीर्तन और श्री रामकृष्ण की दृष्टि में मां शारदा देवी विषय पर प्रवचन सुबह 10:30 बचे से होगा.
कोरोना गाईड लाइन का होगा पालन
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकार के नियमों का पालन करते हुए समारोह मनाया जाएगा. वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी, मास्क पहनना प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य होगा.
यूट्यूब चैनल पर भी देख सकेंगे कार्यक्रम
स्वामी मुक्तिनाथा नंद ने बताया कि जो भक्त प्रत्यक्ष रूप से समारोह में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, वे लोग इस कार्यक्रम को मठ के यू-टयूब चैनल Ramakrishna Math Lucknow पर लाइव प्रसारण देख सकेंगे.