लखनऊ : अफगानिस्तान (Afghanistan) से दिल्ली वापस लौटे कुल 78 यात्रियों में से 16 कोरोना पॉजिटिव (corona-positive) पाए गए हैं. काबुल (Kabul) से गुरुग्रंथ साहिब लेकर लौटे तीन ग्रंथी भी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि किसी की स्थिति गंभीर नहीं है.
अफगानिस्तान (Afghanistan) से रेस्क्यू कर लोगों को भारत (India) वापस लाने का मिशन लगातार जारी है. मंगलवार को अफगानिस्तान से दिल्ली वापस लौटे कुल 78 यात्रियों में से 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि, काबुल (Kabul) से गुरुग्रंथ साहिब लेकर लौटे तीन ग्रंथी भी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि सभी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी इन यात्रियों के संपर्क में आए थे.
भारत ने अपने इस मिशन को ऑपरेशन देवीशक्ति नाम दिया है. खास बात ये है कि भारत अपने नागरिकों और अफगानी नागरिकों के साथ-साथ दुनिया के अन्य लोगों को भी बचा रहा है. हाल ही में भारत द्वारा नेपाल, लेबनान के नागरिकों का भी रेस्क्यू किया गया था.