ETV Bharat / state

यूपी में साइबर अपराध पर लगेगी लगाम, 16 नए साइबर थानों की स्थापना - उत्तर प्रदेश पुलिस समाचार

साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के 16 रेंज मुख्यालयों पर साइबर थानों को स्थापित की गई है. इसके साथ ही सभी 75 जनपदों के 149 थानों पर साइबर सेल टीम का भी गठन किया गया है. वहीं पहले से ही लखनऊ और गौतमबुद्धनगर रेंज में साइबर थाने स्थापित थे, जिसके बाद बचे 16 रेंज में नए थानों की स्थापना की गई है.

पुलिस मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 8:28 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने की है. लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में भारी संख्या में साइबर क्राइम देखने को मिला. लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर के अतिरिक्त सभी 16 रेंज मुख्यालय पर 1-1 साइबर थाने की स्थापना की गई है. वहीं सभी 75 जिलों के 149 थानों पर साइबर सेल टीम का गठन किया गया है. यह टीम साइबर अपराध के संदर्भ में आने वाली शिकायतों की जांच करेगी और साइबर अपराध पर लगाम लगाने का काम करेगी.

इतने अधिकारियों की हुई तैनाती
उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए साइबर सेल टीम में 1,717 इंस्पेक्टर, 1,717 उप निरीक्षक, 3,458 मुख्य आरक्षी, सपोर्ट टीम के तौर पर 93 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 186 मुख्य आरक्षी और आरक्षी की व्यवस्था की गई है.

लॉकडाउन में बढ़े साइबर अपराधी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के समय साइबर अपराधियों द्वारा नए-नए तरीके से अपराध किए गए. ऑनलाइन सामान खरीदने और बेचने में साइबर अपराधियों ने अपराध की घटना को अंजाम दिया है. साइबर अपराध की इन घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है और काफी हद तक इस पर लगाम लगाने में कामयाबी भी मिली है. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए 16 रेंज में साइबर थानों का निर्माण किया गया है और प्रदेश के हर थाने पर साइबर सेल टीम का गठन किया गया है.

7 लाख से अधिक की हुई वापसी
अपर पुलिस महानिदेशक साइबर अपराध डॉ. केएस प्रताप कुमार ने जानकारी दी कि साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर नियंत्रण लगाने के लिए 75 जनपदों के 149 स्थानों पर साइबर सेल टीम का गठन किया गया है. 1 जनवरी से अब तक पुलिस मुख्यालय स्थित साइबर क्राइम हेल्पलाइन में कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 46 शिकायतों का सफल अनावरण करते हुए 7,48,859 रुपये पीड़ित व्यक्तियों के खाते में वापस कराए गए.

डॉक्टर के साथ हुई थी 1 करोड़ 20 लाख की ठगी
अपर महानिदेशक ने बताया कि भारत के विभिन्न जनपदों में फेसबुक और वाट्सएप के माध्यम से लोगों से मित्रता कर जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी करने वाले गैंग के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. इसमें लखनऊ में एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के साथ 1,20,50,000 की ठगी की घटना को अंजाम दिया था. इसी के साथ पिछले 1 वर्ष में साइबर सेल ने तमाम अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. साइबर क्राइम की घटनाओं के अनावरण में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वहीं प्रभावी कार्रवाई के लिए साइबर सेल टीम का गठन किया गया है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने की है. लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में भारी संख्या में साइबर क्राइम देखने को मिला. लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर के अतिरिक्त सभी 16 रेंज मुख्यालय पर 1-1 साइबर थाने की स्थापना की गई है. वहीं सभी 75 जिलों के 149 थानों पर साइबर सेल टीम का गठन किया गया है. यह टीम साइबर अपराध के संदर्भ में आने वाली शिकायतों की जांच करेगी और साइबर अपराध पर लगाम लगाने का काम करेगी.

इतने अधिकारियों की हुई तैनाती
उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए साइबर सेल टीम में 1,717 इंस्पेक्टर, 1,717 उप निरीक्षक, 3,458 मुख्य आरक्षी, सपोर्ट टीम के तौर पर 93 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 186 मुख्य आरक्षी और आरक्षी की व्यवस्था की गई है.

लॉकडाउन में बढ़े साइबर अपराधी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के समय साइबर अपराधियों द्वारा नए-नए तरीके से अपराध किए गए. ऑनलाइन सामान खरीदने और बेचने में साइबर अपराधियों ने अपराध की घटना को अंजाम दिया है. साइबर अपराध की इन घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है और काफी हद तक इस पर लगाम लगाने में कामयाबी भी मिली है. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए 16 रेंज में साइबर थानों का निर्माण किया गया है और प्रदेश के हर थाने पर साइबर सेल टीम का गठन किया गया है.

7 लाख से अधिक की हुई वापसी
अपर पुलिस महानिदेशक साइबर अपराध डॉ. केएस प्रताप कुमार ने जानकारी दी कि साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर नियंत्रण लगाने के लिए 75 जनपदों के 149 स्थानों पर साइबर सेल टीम का गठन किया गया है. 1 जनवरी से अब तक पुलिस मुख्यालय स्थित साइबर क्राइम हेल्पलाइन में कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 46 शिकायतों का सफल अनावरण करते हुए 7,48,859 रुपये पीड़ित व्यक्तियों के खाते में वापस कराए गए.

डॉक्टर के साथ हुई थी 1 करोड़ 20 लाख की ठगी
अपर महानिदेशक ने बताया कि भारत के विभिन्न जनपदों में फेसबुक और वाट्सएप के माध्यम से लोगों से मित्रता कर जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी करने वाले गैंग के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. इसमें लखनऊ में एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के साथ 1,20,50,000 की ठगी की घटना को अंजाम दिया था. इसी के साथ पिछले 1 वर्ष में साइबर सेल ने तमाम अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. साइबर क्राइम की घटनाओं के अनावरण में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वहीं प्रभावी कार्रवाई के लिए साइबर सेल टीम का गठन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.