ETV Bharat / state

लखनऊ: एलडीए के 198 खाली फ्लैटों की निकली लाॅटरी, 158 को मिले फ्लैट - एलडीए के फ्लैट की लॉटरी

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अपार्टमेन्ट योजना की लॉटरी प्रक्रिया पूरी कराई गई. इसमें विभिन्न योजनाओं में खाली 198 फ्लैटों के लिए लॉटरी करायी गयी. लगभग 158 लोगों को फ्लैट आवंटित किया गया.

Etv bharat
लॉटरी निकालते लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी.
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 8:49 PM IST

लखनऊ: विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में खाली 198 फ्लैटों के लिए सोमवार को लॉटरी करायी गयी. लगभग 158 लोगों को फ्लैट आवंटित किया गया. लॉटरी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में हुई. इसका लाइव प्रसारण भी यू-ट्यूब के माध्यम से किया गया.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अपार्टमेन्ट योजना के प्रभारी डीके सिंह (विशेष कार्याधिकारी) ने बताया कि आज गोमतीनगर योजना एवं गोमतीनगर विस्तार योजना में अलकनन्दा अपार्टमेण्ट, ग्रीनवुड अपार्टमेण्ट, सतलज अपार्टमेंट, बेतवा अपार्टमेंट, शिप्रा अपार्टमेंट, कावेरी अपार्टमेंट, राप्ती अपार्टमेंट, गंगा अपार्टमेंट, रोहिणी अपार्टमेंट, सरस्वती अपार्टमेंट, वनस्थली अपार्टमेंट, कल्पतरू अपार्टमेंट, दुर्बल आय वर्ग आवास सेक्टर-6, सुलभ आवास सेक्टर-6, सुलभ आवास सेक्टर-1, पारिजात अपार्टमेण्ट, पंचशील अपार्टमेण्ट, नेहरू इन्क्लेव तथा सीजी सिटी के 198 रिक्त फ्लैटों के सापेक्ष प्राप्त हुए 746 आवेदकों के मध्य लाॅटरी डाली गई.

कुछ योजनाओं के फ्लैटों में उपलब्ध फ्लैटों के परिपेक्ष्य में कम आवेदन प्राप्त हुए. वहां शत-प्रतिशत आवंटन हुआ. प्राधिकरण ने करीब छह महीने पहले इनके लिए विज्ञापन निकाला था. छह योजनाओं में खाली फ्लैटों से कम आवेदन आए थे. इससे उनमें सभी लोगों को फ्लैट मिल गया. फैजाबाद रोड पर बस अड्डे के पास स्थित परिजात अपार्टमेंट में काफी फ्लैट खाली रह गए हैं. यहां सभी आवेदकों को फ्लैट मिल गये. एक और योजना में भी सभी आवेदकों को फ्लैट मिल गए.

लॉटरी में आवेदकों के अतिरिक्त समिति के सदस्यों के रूप में संयुक्त सचिव ऋतु सुहास, मुख्य अभियन्ता चक्रेश जैन, वित्त नियत्रंक राजीव कुमार तथा सम्पत्ति अधिकारी स्निग्धा चतुर्वेदी भी उपस्थित थीं. पारिजात अपार्टमेन्ट के 57 फ्लैटों के सापेक्ष 34 आवेदन प्राप्त हुए, 23 बच गए. पंचशील अपार्टमेन्ट 2 बीएचके के 5 फ्लैटों के लिए 1 आवेदन आया, 4 फ्लैट बच गए. इसी तरह सीजी सिटी योजना में एलआईजी के 16 के सापेक्ष 8, ईडब्ल्यूएस- 2 के 6 फ्लैटों के लिए 3 आवेदन आए. सभी को शत प्रतिशत आवंटन कर दिया गया है.

लखनऊ: विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में खाली 198 फ्लैटों के लिए सोमवार को लॉटरी करायी गयी. लगभग 158 लोगों को फ्लैट आवंटित किया गया. लॉटरी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में हुई. इसका लाइव प्रसारण भी यू-ट्यूब के माध्यम से किया गया.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अपार्टमेन्ट योजना के प्रभारी डीके सिंह (विशेष कार्याधिकारी) ने बताया कि आज गोमतीनगर योजना एवं गोमतीनगर विस्तार योजना में अलकनन्दा अपार्टमेण्ट, ग्रीनवुड अपार्टमेण्ट, सतलज अपार्टमेंट, बेतवा अपार्टमेंट, शिप्रा अपार्टमेंट, कावेरी अपार्टमेंट, राप्ती अपार्टमेंट, गंगा अपार्टमेंट, रोहिणी अपार्टमेंट, सरस्वती अपार्टमेंट, वनस्थली अपार्टमेंट, कल्पतरू अपार्टमेंट, दुर्बल आय वर्ग आवास सेक्टर-6, सुलभ आवास सेक्टर-6, सुलभ आवास सेक्टर-1, पारिजात अपार्टमेण्ट, पंचशील अपार्टमेण्ट, नेहरू इन्क्लेव तथा सीजी सिटी के 198 रिक्त फ्लैटों के सापेक्ष प्राप्त हुए 746 आवेदकों के मध्य लाॅटरी डाली गई.

कुछ योजनाओं के फ्लैटों में उपलब्ध फ्लैटों के परिपेक्ष्य में कम आवेदन प्राप्त हुए. वहां शत-प्रतिशत आवंटन हुआ. प्राधिकरण ने करीब छह महीने पहले इनके लिए विज्ञापन निकाला था. छह योजनाओं में खाली फ्लैटों से कम आवेदन आए थे. इससे उनमें सभी लोगों को फ्लैट मिल गया. फैजाबाद रोड पर बस अड्डे के पास स्थित परिजात अपार्टमेंट में काफी फ्लैट खाली रह गए हैं. यहां सभी आवेदकों को फ्लैट मिल गये. एक और योजना में भी सभी आवेदकों को फ्लैट मिल गए.

लॉटरी में आवेदकों के अतिरिक्त समिति के सदस्यों के रूप में संयुक्त सचिव ऋतु सुहास, मुख्य अभियन्ता चक्रेश जैन, वित्त नियत्रंक राजीव कुमार तथा सम्पत्ति अधिकारी स्निग्धा चतुर्वेदी भी उपस्थित थीं. पारिजात अपार्टमेन्ट के 57 फ्लैटों के सापेक्ष 34 आवेदन प्राप्त हुए, 23 बच गए. पंचशील अपार्टमेन्ट 2 बीएचके के 5 फ्लैटों के लिए 1 आवेदन आया, 4 फ्लैट बच गए. इसी तरह सीजी सिटी योजना में एलआईजी के 16 के सापेक्ष 8, ईडब्ल्यूएस- 2 के 6 फ्लैटों के लिए 3 आवेदन आए. सभी को शत प्रतिशत आवंटन कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.