ETV Bharat / state

लखनऊ: 442 बसों से 15 हजार श्रमिकों को भेजा गया घर

author img

By

Published : May 18, 2020, 10:28 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को लगातार घर भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि 442 बसों से 15 हजार श्रमिकों को भेजा गया है.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

लखनऊः राजधानी में सोमवार को लॉकडाउन 4 की शुरुआत होने के बाद जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी. प्रवासी श्रमिकों को उचित व्यवस्था मिले इस वजह से जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अवध शिल्पग्राम, कमता बस स्टैंड और डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण किया.

शेल्टर होम में की गई प्रवासी श्रमिकों की व्यवस्था

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने प्रवासी श्रमिकों के लिए शहर में बनाए गए 4 शेल्टर होम्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को इन शेल्टर होम्स में रखा गया है. सभी का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया जा रहा है. वहीं सभी को प्रशासन की तरफ से भोजन आदि की व्यवस्था भी कराई जा रही है.

15 हजार श्रमिकों को भेजा गया

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि करीब 15 हजार श्रमिकों को 442 बसों से उनके गंतव्य स्थानों पर भेजा गया है. सोमवार को भी करीब 100 बसें रवाना की गई हैं. उन्होंने कहा सभी श्रमिकों को ओआरएस के पैकेट भी दिए गए हैं.

अवध शिल्पग्राम में बनाया गया हाईटेक कंट्रोल रूम

प्रवासी श्रमिकों को उचित व्यवस्था मिले इस वजह से जिला प्रशासन ने अवध शिल्पग्राम में एक हाईटेक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है. इस कंट्रोल रूम के जरिए सभी श्रमिकों का डाटा तैयार किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने इस हाईटेक कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

लखनऊः राजधानी में सोमवार को लॉकडाउन 4 की शुरुआत होने के बाद जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी. प्रवासी श्रमिकों को उचित व्यवस्था मिले इस वजह से जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अवध शिल्पग्राम, कमता बस स्टैंड और डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण किया.

शेल्टर होम में की गई प्रवासी श्रमिकों की व्यवस्था

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने प्रवासी श्रमिकों के लिए शहर में बनाए गए 4 शेल्टर होम्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को इन शेल्टर होम्स में रखा गया है. सभी का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया जा रहा है. वहीं सभी को प्रशासन की तरफ से भोजन आदि की व्यवस्था भी कराई जा रही है.

15 हजार श्रमिकों को भेजा गया

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि करीब 15 हजार श्रमिकों को 442 बसों से उनके गंतव्य स्थानों पर भेजा गया है. सोमवार को भी करीब 100 बसें रवाना की गई हैं. उन्होंने कहा सभी श्रमिकों को ओआरएस के पैकेट भी दिए गए हैं.

अवध शिल्पग्राम में बनाया गया हाईटेक कंट्रोल रूम

प्रवासी श्रमिकों को उचित व्यवस्था मिले इस वजह से जिला प्रशासन ने अवध शिल्पग्राम में एक हाईटेक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है. इस कंट्रोल रूम के जरिए सभी श्रमिकों का डाटा तैयार किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने इस हाईटेक कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.