लखनऊ: देशभर में 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण का पहला चरण किया जाएगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश के 15 सौ स्थानों को चिह्नित किया गया है. पहले चरण में हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को शामिल किया गया है.
कोरोना टीकाकरण का पहला चरण
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण और इससे होने वाली मौतों पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभाग एवं संगठन द्वारा निरंतर काम किया जा रहा है. हेल्थ वर्कर संक्रमित मरीजों के सीधे संपर्क में आने के कारण हाई रिस्क स्थितियों में जूझते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, जिसको देखते हुए देश भर में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा.
तीन चरणों में होने वाले इस टीकाकरण के पहले चरण में उत्तर प्रदेश में 15 सौ स्थानों को चिह्नित किया गया है. प्रदेश में 75 जनपदों में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों और संबंधित अन्य विभागों के आशा, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर आदि को वैक्सीन लगाई जाएगी.
कोरोना टीका लगवाने वालों पर पल-पल रखी जाएगी नजर
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार टीकाकरण के लिए कोवीशील्ड और को-वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी. 16 फरवरी को सोमवार के दिन पहले चरण में टीकाकरण के लिए प्रत्येक केंद्रों पर लाभार्थियों की संख्या के अनुसार 1 से 3 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं. प्रत्येक सत्र तीन कमरों में चलाया जाएगा. इसके लिए प्रतिक्षालय, टीकाकरण एवं निगरानी कक्ष बनाए गए हैं. लाभार्थियों को निर्धारित अंतराल के बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान भी दिया जाएगा.