ETV Bharat / state

प्रदेश के 15 उत्कृष्ट डायट प्रवक्ताओं को मिलेगा डॉ राधाकृष्णन सम्मान, जानिए कब तक करना होगा आवेदन - राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार

राज्य सरकार ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत प्रवक्ताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत राज्य स्तर पर कुल 15 प्रवक्ता पुरस्कृत किए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 6:01 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में पहली बार डायट संस्थानों के प्रवक्ताओं और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के नियंत्रणाधीन इकाइयों के प्रवक्ताओं को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के तर्ज पर पुरस्कार देने की कवायद शुरू हुई है. इसमें प्रवक्ता संवर्ग के इन शिक्षकों को डॉ. राधाकृष्णन सम्मान देकर पुरस्कृत किया जाएगा. प्रदेश स्तर पर माध्यमिक शिक्षकों के होने वाले सम्मान के बाद एससीईआरटी ने अपने प्रवक्ताओं को पुरस्कृत कर प्रेरित करने का निर्णय लिया है. इसमें प्रदेश के सभी 70 डायट संस्थान और 7 इकाइयों से एक-एक शिक्षक को नामित किया जाएगा और राज्य स्तर पर कुल 15 प्रवक्ता पुरस्कृत किए जाएंगे.

यहां से होंगे प्रवक्ताओं के चयन
- राज्य शिक्षा संस्थान, प्रयागराज
- जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान, समस्त जनपद, उप्र
- मनोविज्ञानशाला, प्रयागराज
- राज्य हिन्दी संस्थान, वाराणसी
- आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान, प्रयागराज
- राजकीय शिशु प्रशिक्षण महाविद्यालय, प्रयागराज/आगरा
- राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय रामपुर/प्रयागराज


राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक डॉ पवन सचान ने बताया कि 'प्रवक्ताओं को पुरस्कृत करने के लिए यह आयोजन पहली बार होगा. एससीईआरटी से डायट के अतिरिक्त 14 अन्य इकाइयां जुड़ी हैं. प्रवक्ताओं के नामांकन के लिए प्रत्येक जिले में एक जनपदीय समिति का गठन हुआ है. इसमें इकाई अध्यक्ष व डायट प्राचार्य अध्यक्ष, डीआईओएस व बीएसए सदस्य होंगे. इनके द्वारा मूल्यांकन के आधार पर प्रवक्ताओं के नाम 30 सितंबर तक एससीईआरटी को उपलब्ध कराने होंगे.'

पांच सदस्य कमेटी करेगी चयन : डॉ. पवन सचान ने कहा कि 'राज्य स्तर पर प्रवक्ताओं का चयन करने के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन हुआ है. इस कमेटी में निदेशक एससीईआरटी अध्यक्ष व संयुक्त निदेशक, उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी, महानिदेशक स्कूल शिक्षा के द्वारा नामित राज्य परियोजना कार्यालय का प्रतिनिधि व लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रो. डॉ अमिता बाजपेयी सदस्य होंगे. समिति की ओर से चयनित प्रवक्ताओं को प्रमाणपत्र व सम्मान दिया जाएगा. इससे पहले जनपद स्तर पर चयनित प्रवक्ताओं को राज्य स्तर पर प्रस्तुतीकरण करना होगा.'

यह भी पढ़ें : G20 summit : जी20 शिखर सम्मेलन में मेहमानों को उपहार में दिया जाएगा बुंदेलखंड के कलाकार का बनाया गया कमल

यह भी पढ़ें : आजादी के नायकों को सम्मान: भगत सिंह, सुखदेव सहित 11 वीर सपूतों के परिवार सम्मानित, कहा- गुलामी का प्रतीक है इंडिया गेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.