लखनऊ: राजधानी में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ता हुआ देख स्वास्थय विभाग अलर्ट हो गया है. राजधानी में अब 14वां हॉटस्पॉट बनाया जाएगा. डालीगंज क्षेत्र को 14 हॉटस्पॉट बनाया जाएगा.
राजधानी में बना 14वां हॉटस्पॉट क्षेत्र
लखनऊ के डालीगंज क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आया था. यह मरीज डालीगंज अस्पताल में अपना इलाज कराया था. इसके बाद इस मरीज की गंभीर हालत होने से इसे पीजीआई रेफर कर दिया गया था. वहीं स्वास्थय विभाग के निजी अस्पताल के कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया. निजी अस्पताल के कर्मचारी में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया.
स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन से डालीगंज क्षेत्र को सील करने के लिए को कहा है. शुक्रवार के शाम तक डालीगंज क्षेत्र को सील कर दिया जाएगा. डालीगंज क्षेत्र को 14वां हॉटस्पॉट के तौर पर बनाया जाएगा. यहां किसी भी बाहरी का आना वर्जित होगा और इस क्षेत्र के लोग भी बाहर नहीं जा सकेंगे.