लखनऊ : यूपी में रविवार को 1 लाख 10 हजार 409 कोविड सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 149 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जबकि 24 घंटों में 124 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, बीते शनिवार को कोरोना के 127 मरीज मिले थे. जबकि बीते शुक्रवार को कोरोना के 131 मरीज मिले थे. रविवार को कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 853 हो गई है.
रविवार को 3 लाख 69 हजार 126 को लगी कोविड की डोज
कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में रविवार को 3 लाख 69 हजार 126 कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई. प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज की कुल 15,32,08,576 और दूसरी डोज 13,59,42,941 लगाई जा चुकी हैं. इसके अलावा 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को एक दिन पहले डोज की कुल 1,36,50,817 और दूसरी डोज की 1,07,71,152 डोज लगाई गईं हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग की आबादी को कल तक पहली डोज की कुल 72,38,152 और दूसरी डोज 25,34,933 कोरोना वैक्सीन लगाई गई. प्रदेश में अब तक कुल 31,16,223 आबादी को प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है. वहीं यूपी में देश भर से अधिक कोरोना संक्रमण की जांच की जा चुकी है.
इसे पढ़ें- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर हमला, मौत, एक दिन पहले सुरक्षा ली गई थी वापस