लखनऊः राजधानी में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में फिर से फीवर डेस्क को सक्रिय करने का निर्देश जारी कर दिया है. शहर में रविवार को संक्रमण के शतकों की हैट्रिक लग गई. सोमवार को लगातार तीसरे दिन 100 से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए. इसके बाद लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 761 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 147 नए संक्रमित पाए हैं. हालांकि, इस दिन कोई मौत नहीं हुई है. होम आइसोलेशन और विभिन्न अस्पतालों से कुल 45 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. रविवार को भी 141 पॉजिटिव पाए गए थे. शनिवार को 115 नए संक्रमित मिले थे.
आरएसएम अस्पताल कराया गया खाली
कोविड मरीजों को आइसोलेट करने के लिए सीतापुर रोड स्थित आरएसएम अस्पताल को सोमवार को खाली करा दिया गया है. यहां विभिन्न वार्ड में भर्ती मरीजों को भाऊराव देवरस और बलरामपुर अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है.
मास्क नहीं तो इलाज नहीं
एसीएमओ डॉ. एमके सिंह ने कहा कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में मास्क नहीं तो इलाज नहीं का पालन कराने का निर्देश दिया गया है. साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. सोमवार को रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, स्कूलों, होटलों, बाजारों और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के नमूने लिए गए.