लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट में राजधानी लखनऊ में 5913 मरीज पॉजिटिव पाए गए, जबकि 36 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. लगातार हो रही मौतों के कारण बड़ी संख्या में लोग श्मशान घाट पर पहुंच रहे हैं. जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. राजधानी में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. यही कारण है कि शनिवार को देर रात्रि तक 147 डेड बॉडी राजधानी लखनऊ के भैसा कुंड, बैकुंठ धाम व गुलाला घाट के श्मशान घाटों पर पहुंची.
श्मशान घाटों पर हो रही समस्या
अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि जो 147 डेड बॉडी श्मशान घाटों पर पहुंची. उनमें से 77 डेड बॉडी का अंतिम संस्कार बैकुंठ धाम पर किया गया. जबकि 70 डेड बॉडी का अंतिम संस्कार गुलाला घाट पर किया गया. अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि निश्चित रूप से जिस तरह से बड़ी संख्या में डेड बॉडी आ रही हैं. ऐसे में इन श्मशान घाटों पर भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके नगर निगम ने बड़ी संख्या में घाटों पर कर्मचारियों को लगाया है. ऐसे में लोगों को थोड़ा दिक्कत जरूर हो रही है.
इसे भी पढ़ें-बस स्टेशनों पर उमड़ी भीड़, कोविड प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन
सरकारी आंकड़ों में 36 मौतें
राजधानी के भैसा कुंड व गुलाला घाट के श्मशान घाट पर भले ही 147 डेड बॉडी देर रात तक पहुंची और इन डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं यदि सरकारी आंकड़ों की बात की जाए तो सरकारी आंकड़ों में 36 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी आंकड़े और जमीनी हकीकत में कितना फर्क है.