लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार सुबह कोरोना के 1,469 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. बीते शनिवार को 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए थे. जिसमें 3,555 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. साथ ही 23,303 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. कोरोना की दूसरी लहर में सिर्फ 2 डेल्टा प्लस के मरीज पाए गए. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट भी पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसद ओमिक्रोन वैरिएंट पाया जा रहा है. अगर बात करें संक्रमण दर की, तो 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी. इसके अलावा 25 जनवरी को संक्रमण दर 4.98 फीसद थी, जो अब घटकर 2.46 फीसद पर आ गई.
यूपी में विदेश यात्रा व अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांच की जा रही है. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. अब हर भर्ती मरीज का भी जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट होगा.
घटकर 36 हजार हुए एक्टिव केस
राज्य में जनवरी शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान 1 लाख 16 हजार 616 एक्टिव केस थे. वहीं, बुधवार को 36,411 हजार रह गई. सरकार ने तीसरी लहर से निपटने की व्यवस्था कर ली है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6,700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.
0.01 फीसदी पॉजिटिविटी रेट से 2.23 फीसदी हुई
मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 2.03 फीसदी है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.23 फीसदी हो गई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटीविटी रेट की गई. अक्टूबर में संक्रमण दर 0.01 फीसदी थी.
95 से 96.5 फीसदी रिकवरी रेट
30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 36 हजार हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 96.5 फीसदी रह गई है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. वहीं 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.
इसे भी पढे़ं- UP Corona Update: कोरोना के 3500 से ज्यादा मरीज, वायरस ने 17 की ली जान