ETV Bharat / state

पुलिस ने कदमताल कर मनाई लौह पुरुष की जयंती, एकता और अखंडता की ली शपथ - 144th birth anniversary of sardar vallabhbhai patel

उत्तर प्रदेश के तकरीबन हर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर पुलिस स्टेशन, प्रशासनिक कार्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस दौरान आलाधिकारियों सहित सभी कर्मचारियों ने एकता, अखंडता और बंधुत्व को बनाए रखने के लिए संकल्प लिया.

प्रदेश भर में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:52 AM IST

लखनऊः 31 अक्टूबर 2019 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. प्रदेश के तकरीबन हर जिले में सरदार पटेल की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिले के तकरीबन हर पुलिस स्टेशन, प्रशासनिक कार्यालय पर लौह पुरुष की तस्वीर लगाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई. साथ ही एकता, अखंडता और बंधुत्व को बनाए रखने की शपथ भी ली. वहीं देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए सरदार के विचारों को अपनाने का संकल्प लिया गया.

बाराबंकी में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

इन जिलों में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती
बाराबंकी में जिले के महिला थाने में सरदार पटेल की जयंती बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाई गई. महिला पुलिसकर्मियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया. साथ ही सरदार पटेल द्वारा देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए किए गए कार्यों को याद किया. इस मौके पर इन पुलिसकर्मियों ने देश की एकता के लिए उनके बताए हुए रास्तों पर चलने की शपथ भी ली.

अलीगढ़ में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

अलीगढ़ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन
एसएसपी आकाश कुलहरि ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई. इस मौके पर पुलिस कार्यालय पर तैनात समस्त पुलिस अधिकारी गण और कर्मचारीगण मौजूद रहे. सुबह प्रशासन और पुलिस की तरफ से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें सभी युवाओं ने हिस्सा लिया.

लखनऊ में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

पुलिस कार्यालय में मनाई गई जयंती
गुरुवार को पुलिस कार्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. साथ ही सभी पुलिसकर्मचारियों और अधिकारीगण को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई.

चंदौली में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

चंदौली में मार्च पास्ट का आयोजन
देश भर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. इसी कड़ी में चंदौली में पुलिस की तरफ से मार्च पास्ट का आयोजन किया गया, जो अलीनगर थाना क्षेत्र के चकिया तिराहे से मुगलसराय कोतवाली तक निकाली गई. इस मार्च पास्ट में चंदौली पुलिस के जवानों के साथ-साथ पीएसी के जवान और एनसीसी कैडेट समेत स्काउट गाइड भी शामिल हुए. रन फॉर यूनिटी में डीआरएम मुगलसराय समेत रेलकर्मियों ने शिरकत की. इसके अलावा रेलवे इंटर कॉलेज के छात्र भी शामिल हुए.

मुरादाबाद में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

मुरादाबाद में मार्च पास्ट का आयोजन
31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर सभी सरकारी विभागों में राष्ट्रीय अखण्डता की शपथ दिलवाई गई. साथ ही शाम को पांच बजे पुलिस लाइन से जिगर मंच तक तीन किलोमीटर का मार्च पास्ट निकाला गया. जिगर मंच पर पहुंचकर एडीएम प्रशासन ने मार्च पास्ट में शामिल प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मचारी, पीएसी जवान, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड और पुलिस लाइन बैंड का धन्यवाद किया.

हमीरपुर में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

हमीरपुर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन
देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रमल का आयोजन किया गया. इसके तहत सरदार पटेल के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गुरुवार देर शाम पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार पैदल मार्च पर निकले. इस मौके पर तमाम पुलिस कर्मियों ने तख्तियों पर लिखे सरदार पटेल के एकता संदेशों से आम जनता को रूबरू कराया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकला यह पैदल मार्च सुभाष बाजार, कोतवाली, बस स्टैंड से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ही समाप्त हुआ.

औरैया में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

औरैया में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती
जहां पूरे देशभर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. वहीं इस शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनीति के नेतृत्व में CISF जवानों, NCC कैडेट, महिला पुलिस और आरक्षी पुलिस की टुकड़ियों के साथ संयुक्त रूप से पैदल मार्च किया गया. इसको देखने वालों का तांता खत्म नहीं हो रहा था. केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस का समागम बेहद शानदार रहा.

कासगंज में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

कासगंज में मार्च पास्ट का आयोजन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर गुरुवार को जिला की पुलिस ने शहर में मार्च पास्ट निकाला. इस मार्च पास्ट में जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ जनपद के तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मी और स्कूली बच्चे मौजूद रहे. वहीं इस मार्च पास्ट का शहर के लोगों ने जगह-जगह फूल डालकर स्वागत भी किया. मार्च पास्ट शहर के सोरों गेट से प्रारंभ होकर शहर के नदरई गेट प्रभु पार्क पर समाप्त हुआ.

शाहजहांपुर में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

शाहजहांपुर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन
लौह पुरुष की जयंती के अवसर पर जिले में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसके बाद शाहजहांपुर पुलिस ने पूरे शहर में मार्च पास्ट किया. इस मार्च पास्ट में पुलिस के आला अधिकारियों समेत पुलिस की टुकड़ियों ने पूरे शहर के मुख्य मार्गों पर मार्च किया.

लखनऊः 31 अक्टूबर 2019 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. प्रदेश के तकरीबन हर जिले में सरदार पटेल की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिले के तकरीबन हर पुलिस स्टेशन, प्रशासनिक कार्यालय पर लौह पुरुष की तस्वीर लगाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई. साथ ही एकता, अखंडता और बंधुत्व को बनाए रखने की शपथ भी ली. वहीं देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए सरदार के विचारों को अपनाने का संकल्प लिया गया.

बाराबंकी में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

इन जिलों में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती
बाराबंकी में जिले के महिला थाने में सरदार पटेल की जयंती बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाई गई. महिला पुलिसकर्मियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया. साथ ही सरदार पटेल द्वारा देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए किए गए कार्यों को याद किया. इस मौके पर इन पुलिसकर्मियों ने देश की एकता के लिए उनके बताए हुए रास्तों पर चलने की शपथ भी ली.

अलीगढ़ में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

अलीगढ़ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन
एसएसपी आकाश कुलहरि ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई. इस मौके पर पुलिस कार्यालय पर तैनात समस्त पुलिस अधिकारी गण और कर्मचारीगण मौजूद रहे. सुबह प्रशासन और पुलिस की तरफ से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें सभी युवाओं ने हिस्सा लिया.

लखनऊ में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

पुलिस कार्यालय में मनाई गई जयंती
गुरुवार को पुलिस कार्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. साथ ही सभी पुलिसकर्मचारियों और अधिकारीगण को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई.

चंदौली में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

चंदौली में मार्च पास्ट का आयोजन
देश भर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. इसी कड़ी में चंदौली में पुलिस की तरफ से मार्च पास्ट का आयोजन किया गया, जो अलीनगर थाना क्षेत्र के चकिया तिराहे से मुगलसराय कोतवाली तक निकाली गई. इस मार्च पास्ट में चंदौली पुलिस के जवानों के साथ-साथ पीएसी के जवान और एनसीसी कैडेट समेत स्काउट गाइड भी शामिल हुए. रन फॉर यूनिटी में डीआरएम मुगलसराय समेत रेलकर्मियों ने शिरकत की. इसके अलावा रेलवे इंटर कॉलेज के छात्र भी शामिल हुए.

मुरादाबाद में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

मुरादाबाद में मार्च पास्ट का आयोजन
31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर सभी सरकारी विभागों में राष्ट्रीय अखण्डता की शपथ दिलवाई गई. साथ ही शाम को पांच बजे पुलिस लाइन से जिगर मंच तक तीन किलोमीटर का मार्च पास्ट निकाला गया. जिगर मंच पर पहुंचकर एडीएम प्रशासन ने मार्च पास्ट में शामिल प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मचारी, पीएसी जवान, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड और पुलिस लाइन बैंड का धन्यवाद किया.

हमीरपुर में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

हमीरपुर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन
देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रमल का आयोजन किया गया. इसके तहत सरदार पटेल के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गुरुवार देर शाम पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार पैदल मार्च पर निकले. इस मौके पर तमाम पुलिस कर्मियों ने तख्तियों पर लिखे सरदार पटेल के एकता संदेशों से आम जनता को रूबरू कराया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकला यह पैदल मार्च सुभाष बाजार, कोतवाली, बस स्टैंड से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ही समाप्त हुआ.

औरैया में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

औरैया में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती
जहां पूरे देशभर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. वहीं इस शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनीति के नेतृत्व में CISF जवानों, NCC कैडेट, महिला पुलिस और आरक्षी पुलिस की टुकड़ियों के साथ संयुक्त रूप से पैदल मार्च किया गया. इसको देखने वालों का तांता खत्म नहीं हो रहा था. केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस का समागम बेहद शानदार रहा.

कासगंज में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

कासगंज में मार्च पास्ट का आयोजन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर गुरुवार को जिला की पुलिस ने शहर में मार्च पास्ट निकाला. इस मार्च पास्ट में जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ जनपद के तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मी और स्कूली बच्चे मौजूद रहे. वहीं इस मार्च पास्ट का शहर के लोगों ने जगह-जगह फूल डालकर स्वागत भी किया. मार्च पास्ट शहर के सोरों गेट से प्रारंभ होकर शहर के नदरई गेट प्रभु पार्क पर समाप्त हुआ.

शाहजहांपुर में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

शाहजहांपुर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन
लौह पुरुष की जयंती के अवसर पर जिले में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसके बाद शाहजहांपुर पुलिस ने पूरे शहर में मार्च पास्ट किया. इस मार्च पास्ट में पुलिस के आला अधिकारियों समेत पुलिस की टुकड़ियों ने पूरे शहर के मुख्य मार्गों पर मार्च किया.

Intro:स्लग-पुलिस मार्च
एंकर- पटेल जयंती के मौके पर लोगों को शांति और सुरक्षा का संदेश देने के लिए शाहजहांपुर पुलिस ने पूरे शहर में मार्च पास्ट किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल सड़कों पर नजर आया । Body:दरअसल आज पूरा देश पटेल जयंती मना रहा है । देश के सभी जिलों में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसके बाद आज शाहजहांपुर पुलिस ने पूरे शहर में भारी पुलिस बल के साथ मार्च पास्ट किया । इस मार्ट पास्ट में पुलिस के आला अधिकारियों समेत पुलिस की टुकड़ियों ने पूरे शहर के मुख्य मार्गों पर मार्च किया।
बाईट-एस चन्नप्पा, एसपीConclusion:पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आज के दिन पटेल जयंती के अवसर पर पुलिस लोगों को शांति और सुरक्षा का संदेश दे रही है।
संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 94 15 15 2485
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.